औरैया9अगस्त24ग्राम पंचायत महाराज पुर बहादुर सिंह में लगी चौपाल, अधिकारियों ने सुनी फरियादियों की समस्या
फफूंद रिपोर्टर यूपी, आजतक
औरैया जनपद के भाग्यनगर की ग्राम पंचायत महाराज पुर बहादुर सिंह की खिरिया गांव में सरकार की योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई तथा सरकारी योजनाओं का लाभ कैसे
मिलेगाआदि की जानकारी दी गई लेखपाल अशोक कुमार दोहरे ने बताया कि यदि किसी व्यक्ति का मकान वर्षात में गिर गया हो तो अपना नाम लिखा दें तो जो भी हो सकता सरकारी मदद मिल सकती है महाराजपुर ग्रामवासियों ने मिलकर आवाज उठाई कि ग्राम पंचायत की बहुत आबादी ,/जगह खाली पड़ी है उसका आबंटन कराया जाये जिससे हम लोगों को रहने की समस्या है वह खत्म हो जाएगी लोगों ने अपनी अपनी समस्याएं रखी किसी ने कालोनी की किसी ने पैशन की सबकी समस्यायो का निस्तारण कराने का भरोसा दिलाया इस मौके पर ग्राम प्रधान रामकुमार पाल,ग्राम पंचायत अधिकारी सुरेश चंद्र गौतम वन विभाग अधिकारी सुभाष चन्द्र यादव,कोटा डी लर ,लेखपाल अशोक कुमार दोहरे एवम पंचायत के संभ्रांत लोग उपस्थित रहे।
More Stories
अनूपपुर15सितम्बर24*प्रतिमाओं के विसर्जन के दौरान नगरीय क्षेत्र अनूपपुर में भारी वाहनों का प्रवेश रात्रि 12ः00 बजे तक रहेगा प्रतिबंधित
अनूपपुर15सितम्बर24*जिला योजना समिति की बैठक अब 17 सितम्बर को
अनूपपुर15सितम्बर24*उपपुलिस महानिरीक्षक शहडोल रेंज द्वारा किया गया थाना कोतवाली का औचक निरीक्षण