औरैया31अगस्त21*डूडा में व्याप्त भ्रष्टाचार में चलता है दलालों का राज
जनपद औरैया सदर में प्रधानमंत्री शहरी आवास के अंतर्गत डूडा में दलालो का भृष्टाचार व्याप्त है वहां पर अधिकारी सीधे रिश्वत लेने से तो डरते है लेकिन यह काम डूडा के अधिकारी दलालो के माध्यम से करवाते है,जिसके रुपये पहुँच जाते उसको आवास मिल जाता है और जो रुपये नही दे पाता वह बंचित रह जाता।
भीखमपुर निवासिनी राम कुँवर पत्नी महाराज सिंह ने बताया कि मैंने प्रधानमंत्री आवास हेतु 2019 में आवेदन किया था जिसमे एसडीएम सदर व तहसीलदार द्वारा अगस्त 2019 में पात्र घोषित किया गया परन्तु डूडा के दलाल संजय कटियार को 50000 रुपये न दे पाने की बजह प्रार्थिनी अबतक आवास से बंचित है और हमसे बाद में आवेदन करने वाले जिनके मकान पहले से ही पक्के थे रुपये देकर आवास प्राप्त कर चुके है, डूडा में दलालो का ही बोलबाला है।
प्रार्थिनी अत्यधिक गरीब होने के कारण आवास प्राप्त नही कर पा रही मैं मीडिया के माध्यम से प्रशासन से अनुरोध करना चाहूंगी कि मझ गरीब आवास विहीन प्रार्थिनी को आवास दिलाये जाने की कृपा करें।
औरैया से कैमरामैन जुली के साथ प्रतिभा इंडियन की रेपिर्त न्यूज़ यूपीआजतक
More Stories
बिजनौर14अगस्त25* राष्ट्रीय जूनियर हॉकी चैंपियनशिप के लिए बिजनौर के विक्रांत और पंकज का चयन
रायपुर छत्तीसगढ़14अगस्त25*Cg:कसडोल के होटल पैराडाइज की तीसरी मंजिल से 18 वर्षीय युवती दीपा बाघ ने रविवार को छलांग लगा दी
लखनऊ14अगस्त25*UP की इस यूनिवर्सिटी को लगा तगड़ा झटका, हर साल 500 छात्र करते थे PhD*