औरैया28अगस्त*बिजली विभाग के कर्मचारियों की दवंगई अवैध धन उगाही के कारण पत्रकार के घर का काटा बिजली कनेक्शन*
*औरैया।* बिधूना क्षेत्र रुरुगंज सरांय महाजनान के पत्रकार शान मोहम्मद ने बताया है कि बिजली विभाग के जेई और लाइनमैन को पैसा ना देने पर भीषण गर्मी में लाइट कनेक्शन काट दिया है। बताते चलें कि पत्रकार शान मोहम्मद घर पर मौजूद नहीं थे तभी उनके घर जेई प्रदीप कुमार और लाइनमैन राम जी आए और शान मोहम्मद की पत्नी से बोले कि आप मुझे ₹2000 दो इसके बाद ही आप लाइट जला सकोगे। जिस पर पत्रकार शान मोहम्मद की पत्नी ने कहा कि मैं आपको किस बात के पैसे दूं , तो जेई प्रदीप कुमार ने कहा कि आप लाइट जलाते हो तो पत्रकार की पत्नी नगमा परवीन बोली कि मेरा तो लाइट कनेक्शन है तो जेई प्रदीप कुमार बोले कि आपने बिल जमा नहीं किया है, तो नगमा परवीन ने कहा कि मेरी आर्थिक स्थिति खराब होने के कारण मैं समय से बिल जमा नहीं कर पाई तो जेई प्रदीप कुमार ने कहा कि तभी तो आप ₹2000 दे दो और लाइट चलाते रहो उसकी पत्नी ने कहा कि नहीं मेरे घर में कोई नहीं है इस लिए मैं पैसे देने में असमर्थ हूँ और मैं पैसे अभी नहीं दे सकती हूं। इतने में ही जेई प्रदीप कुमार ने पत्रकार की पत्नी से झांसा देकर देकर उससे साईन करवा लिए और चला आया। जबकि वहीं पर बिना लाइट कनेक्शन के जेई प्रदीप कुमार और लाइनमैन रामजी हजार रुपए लेकर धड़ल्ले से लाइट चलवा रहे हैं और उनका कहना है कि मैं जब आया करूं तो लाइट कटिया हटा दिया करना और कोई नहीं मैं ही चैकिग पर आया करूंगा पर ऐसी भीषण गर्मी में एक पत्रकार के घर का लाइट कनेक्शन पैसे ना देने के कारण काट दिया गया। खबर यहां तक है कि अछल्दा पावर हाउस के अंतर्गत कुछ कारखाने भी जेई प्रदीप कुमार पैसे लेकर रात में कटिया डालकर चलवा रहे हैं जिसकी फोटो भी मौजूद हैं।
More Stories
बाराबंकी15मार्च25*बाराबंकी में देवा शरीफ मजार का अदभुत मन्ज़र।
लखनऊ15मार्च25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें………….*
सुल्तानपुर15मार्च25*एक ही गांव के 6 लोगो का पुलिस मे हुआ है चयन*