औरैया26सितम्बर24*फफूंद की ऐतिहासिक 154 वीं गौरवमई श्री रामलीला एवं दशहरा मेला का आयोजन 3अक्टूबर से शुरू*
औरैया से ओम कैलाश राजपूत की रिपोर्ट यूपीआजतक
औरैया जिले के कस्बा फफूंद में सदियों पुरानी चली आ रही एवं ऐतिहासिक गौरवमई श्री रामलीला एवं दशहरा मेला का आयोजन 3 अक्टूबर से भव्य शुभारंभ हो रहा है जिसका आयोजन 3 अक्टूबर से चलकर 14 अक्टूबर को संपन्न होगा *3 अक्टूबर को भगवान शिव की बारात नगर परिक्रमा के साथ दिन में निकलेगी रात में नारद मोह और रावण दिग्विजय* 4 अक्टूबर को राम जन्म मुनि याचना 5 अक्टूबर को तड़का बढ़ अहिल्या तरण 6 अक्टूबर को नगर दर्शन पुण वाटिका 7 अक्टूबर को विशाल धनुष यज्ञ लक्ष्मण परशुराम संवाद 8 अक्टूबर को दशरथ प्रतिज्ञा कैकेई वरदान राम वनवास 9 अक्टूबर को राम केवट संवाद चित्रकूट विश्राम 10 अक्टूबर को जयंत लीला पंचवटी विश्राम शूर्पनाखा अंग भंग 11 अक्टूबर को सीता हरण सुग्रीव मिलाव वाली वध 12 अक्टूबर को दशहरा मेला दिन में और रात्रि में लंका दहन अंगद रावण संवाद लक्ष्मण शक्ति रावण व्ध 13 अक्टूबर को भारत मिलाप राम राज्यभिषेक 14 अक्टूबर को संस्कृतिक प्रोग्राम संपन्न होंगे
इस मौके पर रामलीला समिति के अध्यक्ष एवं आयोजक मंडल कृपा शंकर शुक्ला ,मयंक शुक्ला,अनुराग तिवारी,दीपक तिवारी,नितिन त्रिपाठी,उमेश अवस्थी।सुमित यादव,हरिओम शर्मा,कल्लू यादव, अन्नू शर्मा आदि सैकड़ों समिति के कार्यकर्ताओं की अगुआई में संपन्न होगी
More Stories
अयोध्या31अगस्त25*रात के अँधेरे में अवैध खनन, जब रूदौली के एसडीएम विकास दुबे ने अवैध खनन माफियाओं का खेल खत्म किया
गुजरात 31अगस्त 25जोड़ो यात्रा को आम आदमी पार्टी को भरपूर समर्थन मिल रहा है
फतेहपुर 31अगस्त 25*सफाईकर्मी नहीं कर रहे काम, लोगों को प्रदूषण से संक्रमण की आशंका*