औरैया25नवम्बर*झोपड़ी में आग लगने से हजारों का सामान राख*
*कंचौसी,औरैया।* भाग्यनगर ब्लाक क्षेत्र के कंचौसी गाँव में स्थित जिले के दिव्यांगजन मूकबाधिर माध्यमिक विधालय के पास झोपड़ी में आजात कारणो से आग लगने से हजारों का सामान जलकर राख हो गया। घटना के समय झोपड़ी मालिक रिश्तेदारी में बाहर गया था उसकी पत्नी खेतों पर बाजरा काट रही थी। आग लगने की जानकारी पर कंचौसी चौकी पुलिस ने पहुंच कर मौका मुआयना किया।
रोशनपुर निवासी सुरेश सिंह उर्फ़ भूरे सिंह दिव्यांगजन मूकबाधिर माध्यमिक विधालय के पास झोपङी बना कर कई सालों से पत्नी बच्चों और ग्रहस्थी के सामान व पशुओ को रखकर वहां रहता आ रहा है। बुधवार की शाम पांच बजे के करीब झोपड़ी में अचानक आग लग गई।जिससे झोपड़ी में रखा आनाज, कपङे नगदी और अन्य जरूरी सामान जल कर राख हो गया। घटना के समय सुरेश रिश्तेदारी में बाहर और उसकी पत्नी खेतों पर बाजरा काटने गई थी।जब बह आसपास के लोग वहा पहुंचे और पानी डालकर आग बुझाई लेकिन तब तक झोपड़ी व ज्यादातर सामान जल गया। झोपङी मालिक ने घटना की जानकारी क्षेत्रीय लेखपाल व ग्राम प्रधान को देकर मुआवजा दिलाए जाने की माँग की है।
More Stories
कानपुर नगर5जुलाई25*काकादेव थाने के सर्वोदय नगर चौकी प्रभारी लोकेंद्र सिंह ने दो गांजा तस्कर को किया गिरफ्तार*
मथुरा05.07.25* बलात्कार के मुकदमें वांछित चल रहे अभियुक्त को किया गिरफ्तार
लखनऊ5जुलाई25*ऊर्जा निगमों में बायोमेट्रिक उपस्थिति अनिवार्य, समय से करें प्रोन्नति-भरे जायें खाली पद-डॉ0 अशीष कुमार गोयल