औरैया24अप्रैल*नगर पंचायत का कार्यालय बना कोल्ड ड्रिंक एजेंसी*
*दिबियापुर,औरैया।* औद्योगिक नगर दिबियापुर का नगर पंचायत कार्यालय आजकल कोल्ड ड्रिंक एजेंसी का गोदाम बन गया है, क्योंकि नगर पंचायत की बाउंड्री पर पूरा का पूरा कोल्ड ड्रिंक एजेंसी की गाड़ी खाली बोतल पेटी व ठेली का कब्जा रहता है। जिस पर पूरा नगर पंचायत व कर्मचारी मौन रहते है। कभी भी कार्यालय के सामने साफ नहीं दिखेगा। अधिकतर किसी न किसी मामले का कब्जा बना रहता है, जबकि नगर पंचायत चेयरमैन अरविंद पोरवाल व ईओ मोनिका उमराव के संज्ञान में होने के बावजूद भी इस पर ध्यान नहीं देते , और चुप्पी साधे हुए हैं। क्योंकि कुछ महीने बाद नगर पंचायत के चुनाव आने वाले है। जिसमें अन्य प्रत्याशी भी ताल ठोकने को तैयार हैं। इस बार नगर पंचायत में बहुत ही कड़ा मुकाबला होने के प्रबल आसार हैं। इस तरह की नगर पंचायत जिला औरैया में शायद देखने को मिले। उस पर नगर पंचायत स्वच्छता कार्यक्रम को पलीता लगाया जा रहा है। विगत दिनों पहले ही संवाददाता ने एक खबर दिखाई थी। जिसमें कि नगर पंचायत का वही स्वच्छता सर्वेक्षण अभियान का बोर्ड लगा हुआ है वही नीचे गंदा नाला पूरा कचरे से भरा हुआ है। जिस पर सफाई का कोई ध्यान नहीं था।
More Stories
नई दिल्ली*रविवार, 29 जून 2025 केयूपीआजतक न्यूज चैनल पर मुख्य सामाचार*
लखनऊ29जून25*यूपीआजतक न्यूज चैनल परसुबह 7.30 बजे की बड़ी खबरें……………….*
भोपल29जून25*विंध्य क्षेत्र में हवाई सेवाओं के विस्तार के लिए उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल और एलायंस एयर के अधिकारियों की महत्वपूर्ण बैठक*