ब्रेकिंग न्यूज़
राघवेंद्र सिंह जिला क्राइम रिपोर्टर
औरैया24अगस्त21*पिता-पुत्र में जमीनी विवाद के चलते पुत्र ने फांसी लगाकर की जीवन लीला समाप्त
खेती हाथ से निकल जाने की वजह से युवक रहता था परेशान
परेशानी के चलते युवक ने की आत्महत्या
पिता का आया दोहरा चेहरा सामने
पिता की एक गलती की वजह से युवक ने जान गवाई
युवक अपने पीछे पत्नी सहित 5 पुत्रियां को छोड़ गया
मृतक बहुत ही परेशानियों में रह कर अपने परिवार को पाल रहा था
आज उसने भी फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली
जमीनी विवाद ने इतना विकराल रूप ले लिया था जिसकी वजह से युवक को जान देकर कीमत चुकानी पड़ी
जिसका जिम्मेदार मृतक के पिता को गांव वालों नेबताया
मृतक के पिता ने 2 वर्ष पहले अपने बड़े पुत्र के बच्चों के नाम जमीन कर दी थी
जिसके चलते मृतक व मृतक के पिता में अक्सर झगड़ा होता रहता था
दिमागी संतुलन बिगड़ जाने के कारण मृतक युवक ने घर का सारा सामान ब मोटरसाइकिल सहित पेट्रोल छिड़ककर आग लगा जिससे घर में रखे सारे कपड़े बा कागजात जलकर राख हो गए
मृतक के पिता का अपने भाइयों से भी जमीनी विवाद अभी निकल कर सामने आ रहा है
मृतक का पिता अपने सगे भाइयों को झूठे मुकदमे में कई बार फंसा चुका है ऐसा खुद मृतक के चाचा ने बताया
यह मामला औरैया के अयाना थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत बबाईन के मजराअनुरोध नगर से निकलकर आया है जहां पर राम बिहारीनिषाद पुत्र रामप्रकाश निषाद उम्र लगभग 32 वर्ष ने जमीनी विवाद के चलते पेड़ मेंरस्सी का गले में फंदा डालकर झूल गया और अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली है मृतक अपने पीछे पत्नी सहित पांच बच्चियों को छोड़ गया सबमें बड़ी पुत्री प्रियंका देवी उम्र 16 वर्ष मंजू देवी उम्र 13 वर्ष दीप का उम्र 10 वर्ष सोनाली उम्र 6 वर्ष अंशिका उम्र 4 माह बताई गई
मृतक तीन भाई बताए जा रहे हैं जिसमेंदो भाइयों की शादी हो गई जिसमें सबसे छोते भाई की शादी नहीं हुई मृतक के पिता अपने बड़े पुत्र के साथ रहते हैं
मृतक के पिता राम प्रकाश ने अपने बड़े पुत्र के लड़कों के नाम सारी जमीन कर दी जिसकी वजह से मृतक परेशान रहने लगा इसी के चलते परिवार में आज फिरकहासुनी हो गई और मृतक ने जंगल में जाकर पेड़ में रस्सी का फंदा गले में डाल करझूल गया और मौके पर ही मौत हो गई
घटना की सूचना ग्रामीणों ने डायल 112 परपुलिस को दी पुलिस सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर कानूनी प्रक्रिया पूर्ण कर शवको पोस्टमार्टम के लिए पीएम हाउस भेज दिया
वाइट मृतक की पत्नी व बेटी
वाइट ग्रामीणों और मृतक के पिता की
More Stories
पंजाब 28 सितम्बर 2023* अदालत ने सुखमंदर सिंह को एक्सीडैंट मामले में किया बरी
पंजाब 28 सितम्बर 2023* गंगकैनाल बोदीवाला नहर पर कड़ी सुरक्षा जारी गणपति विसर्जन करने वालों के लिए किए गए विशेष प्रबंध
पंजाब 28 सितम्बर 2023* 105 नशीली गोली आरोपी मंगत सिंह पुलिस रिमांड पर