September 24, 2023

UPAAJTAK

TEZ KHABAR

औरैया24अगस्त2021*यूपी आजतक न्यूज़ चैनल से सपा प्रत्याशी प्रभाकर पाण्डेय का साक्षात्कार

औरैया24अगस्त2021*यूपी आजतक न्यूज़ चैनल से सपा प्रत्याशी प्रभाकर पाण्डेय का साक्षात्कार

सिकन्दरा विधानसभा से समाजवादी पार्टी के 2022 चुनाव हेतु युवा साहसी कर्मठ और संघर्षशील प्रत्याशी श्री प्रभाकर पाण्डेय जी ने यूपीआजतक न्यूज़ चैनल को दिए साक्षात्कार में बताया कि हमारी पार्टी उत्तर प्रदेश में पूरी दमदारी से चुनाव लड़ेगी और 2022 में समाजवादी पार्टी की सरकार भी बनायेगी,।

ये सरकार भय भूँख और भ्र्ष्टाचार में पूरी तरह लिप्त है और जो सरकार भय भूँख और भ्र्ष्टाचार में लिप्त होती है उस सरकार की नींव बहुत कमजोर होती है–प्रभाकर पाण्डेय

ये सरकार हर मोड़ पर विफल हुई है ,महंगाई चरम सीमा पर है,बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा देने वाली सरकार बेटियो व महिलाओं की आबरू बचा पाने में नाकाम हो गयी है-प्रभाकर पाण्डेय

शिक्षा के क्षेत्र में ये सरकार सपा को बदनाम कर आरोप लगाती थी कि सपा छात्र छात्राओं को नकल कराकर पास करती है ,लेकिन इस सरकार ने तो विद्यर्थियों को विना परीक्षा के ही पास कर दिया इसलिए ये सरकार पूर्णतयः विफल हो चुकी है-प्रभाकर पाण्डेय

इस सरकार ने सरकार बनते ही मजनुओं की खैर नही अभियान चलाया था परंतु रेप बलात्कार चोरी लूट जैसी घटनाएं आज भी चरम सीमा पर है रोक पाने में नाकाम है–प्रभाकर पाण्डेय

कैमरामैन जुली के साथ जिला ब्यूरो चीफ प्रतिभा अवस्थी की रिपोर्ट न्यूज़ यूपीआजतक

 

Taza Khabar