औरैया15अगस्त21*नया विचार नई ऊर्जा फाउंडेशन द्वारा भारत के 75वे स्वतंत्रता दिवस समारोह मनाया गया
*आज स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में नया विचार नई ऊर्जा फाउंडेशन द्वारा भारत के 75वे स्वतंत्रता दिवस समारोह मनाया गया। इस उपलक्ष्य पे मुख्य अतिथि के रूप में मुकेश कुमार जी (सब इंस्पेक्टर) थाना दिबियापुर ने झण्डा रोहन किया।*
*इस मौके पर जिला मुख्यालय के जिला अध्यक्ष मौजूद( संजय सिंह) प्रेमवीर सिंह कांस्टेबल दिबियापुर थाना, मनवीर सिंह कांस्टेबल थाना दिबियापुर, रामप्रकाश गौतम रिटायर SI,पंकज सिंह, चंदशेखर, राम लखन, बृजनंदन, लल्ली जी, रामवीर सिंह, गुलशन, शिवकुमार, रिंकू पोरवाल, कल्लू, मनोज सर, सेंट जोसेफ स्कूल फाउंडेशन के सभी कार्यकर्ता मौजूद रहे।*
इस मुबारक मौके पर यह संकल्प लिया गया की जिला स्तर पर शिक्षा क्रांति को जन जन तक फैलाएंगे और देश हित के क्रियाकलापो को निरंतर फैलाते रहेंगे। जातीय भेदभाव का खण्डन करेगे और सिर्फ और सिर्फ मानवता को केंद्र बिंदु मानकर निरंतर पथ प्रदर्शक के रूप में गौतम बुद्ध के विचारो को जन जन तक फैलाएंगे।
More Stories
अयोध्या09दिसम्बर24*मकर संक्रांति के दिन ब्राह्मण सम्मेलन को लेकर अखिल भारतीय चाणक्य परिषद ने कसी कमर परिषद कार्यालय पर बैठक संपन्न।*
कौशाम्बी09दिसम्बर24*आईजीआरएस की प्राप्त 2 शिकायतों के निस्तारण का डीएम ने स्वयं किया मौका मुआयना किया*
अयोध्या09दिसम्बर24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर अयोध्या की खास खास खबरें