औरैया12जुलाई24*भीषण गर्मी व उमस से हुई गैल कर्मी पाता की मौत, घर ,गाँव में पसरा मातम*
पाता, यू पी पी सी पाता लॉरेन कम्पनी में कार्यरत राहुल चौहान पुत्र कप्तान सिंह पाता निवासी उम्र करीब 26 वर्ष की ड्यूटी के दौरान मौत हो गई,
राहुल नियति की भांति अपनी ड्यूटी करने घर से गया था, और कार्य कर रहा था, वही भीषण गर्मी व उमस के कारण राहुल को चक्कर आया और गिर पड़ा साथी कर्मचारियों ने अधिकारियों को सूचना दी और तुरन्त गेल गाँव धनवंतरी अस्पताल पहुँचाया,वहाँ डॉक्टरों ने देख कर मृत घोषित कर दिया, राहुल की मृत्यु की सूचना पा कर पत्नी, माँ, भाई बहन का रो रो कर बुरा हाल है, मृतक की अभी तीन साल पहले ही शादी हुई थी,राहुल दो भाइयों में सबसे बड़ा है और एक बहन शादी के लिए है, राहुल गैल पाता में ड्यूटी उपरान्त फफूंद में वर्थ सडे गिफ्ट की दुकान पर बैठता था जो कि अभी कुछ दिन पहले ही की थी साथ ही अपने पिता के दूध दुहाई के धंधे में हाथ बटाया करता था, घर प्रियजनो मे शोक छाया हुआ है समाचार लिखे जाने तक शव को शव विच्छेदन ग्रह भेजा गया है,।
More Stories
अयोध्या8जुलाई25*रास्ते में निर्माण को लेकर दो पक्षों में तनाव,दोनों पक्षों के 14 लोगो का शान्ति भँग की आशंका में हुआ चालान
अयोध्या8जुलाई25*दो महीने से विधुत संकट का दंश झेल रहे ग्रामीणों का फूटा गुस्सा
अलीगढ़8जुलाई25*Stf को मिली बड़ी कामयाबी,,, अलीगढ़ में पकड़ी अवैध असलहा फैक्ट्री