औरैया12जुलाई24*भीषण गर्मी व उमस से हुई गैल कर्मी पाता की मौत, घर ,गाँव में पसरा मातम*
पाता, यू पी पी सी पाता लॉरेन कम्पनी में कार्यरत राहुल चौहान पुत्र कप्तान सिंह पाता निवासी उम्र करीब 26 वर्ष की ड्यूटी के दौरान मौत हो गई,
राहुल नियति की भांति अपनी ड्यूटी करने घर से गया था, और कार्य कर रहा था, वही भीषण गर्मी व उमस के कारण राहुल को चक्कर आया और गिर पड़ा साथी कर्मचारियों ने अधिकारियों को सूचना दी और तुरन्त गेल गाँव धनवंतरी अस्पताल पहुँचाया,वहाँ डॉक्टरों ने देख कर मृत घोषित कर दिया, राहुल की मृत्यु की सूचना पा कर पत्नी, माँ, भाई बहन का रो रो कर बुरा हाल है, मृतक की अभी तीन साल पहले ही शादी हुई थी,राहुल दो भाइयों में सबसे बड़ा है और एक बहन शादी के लिए है, राहुल गैल पाता में ड्यूटी उपरान्त फफूंद में वर्थ सडे गिफ्ट की दुकान पर बैठता था जो कि अभी कुछ दिन पहले ही की थी साथ ही अपने पिता के दूध दुहाई के धंधे में हाथ बटाया करता था, घर प्रियजनो मे शोक छाया हुआ है समाचार लिखे जाने तक शव को शव विच्छेदन ग्रह भेजा गया है,।

More Stories
पटना30अक्टूबर25*बिहार चुनाव के लिए महागठबंधन के मैनिफेस्टो तथा श्री राहुल गाँधी जी द्वारा जातिगत जनगणना के लिए किए प्रयासों पर मीडिया से गहलोत जी से बातचीत :
लखनऊ30अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….
Unnao30अक्टूबर25*उन्नाव के पशुपालन विभाग में एक पर गाज, दो पर रहम निष्पक्षता पर उठे सवाल*