औरैया12अगस्त21*विद्युत विभाग की लापरवाही के चलते ट्रांसफार्मर में लगी आग व्यापारी का हुआ नुकसान!
बिधूना (औरैया) – औरैया जिला कोतवाली क्षेत्र में बिधूना में विद्युत विभाग की लापरवाही के चलते ट्रांसफार्मर में लगी आग! आग लगने से व्यापारी की दुकान के पास में रखें सामान में भी लगी आग जिसके चलते व्यापारी का काफी नुकसान हो गया! व्यापारी महेश कुमार गुप्ता ने बताया कि ट्रांसफार्मर में ओवरलोड होने के कारण आए दिन आग लगती है जिसकी सूचना कई बार विद्युत विभाग के अधिकारियों को दी गई लेकिन विद्युत विभाग द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई व्यापारी महेश गुप्ता ने बताया कि 2 दिन पहले एक युवक को उसी जगह करंट लग गया था! जहां तिराहे पर मौजूद लोगों की सूझबूझ से उस व्यक्ति को बचाया गया !जिससे उसकी मृत्यु होने से बच गई! व्यापारी महेश गुप्ता का कहना है ट्रांसफार्मर खुले में रखे होने के कारण आए दिन इसमें किसी न किसी जानवर को करंट लगता रहता है !जिससे कई जानवरों की मौत भी हो चुकी है!
ट्रांसफार्मर में ओवरलोड होने के कारण स्पार्किंग होने लगती है जिससे तार जलकर टूट जाता है और विद्युत विभाग के कर्मचारियों द्वारा उसी जले हुए तार को जोड़कर ज्वाइंट को खुला छोड़ देते हैं, जिससे आए दिन कोई ना कोई घटना घटित होती रहती है! दिबियापुर तिराहे के व्यापारियों का कहना है की विद्युत विभाग के द्वारा जल्द से जल्द इस समस्या का निस्तारण किया जाए यदि विद्युत विभाग के द्वारा इसी प्रकार से लापरवाही चलती रही तो किसी भी दिन कोई भी बड़ी अप्रिय घटना घटित हो सकती है! जिसके जिम्मेदार विद्युत विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी गण होंगे!
रिपोर्ट- अंकुर गुप्ता बिधूना यूपीआजतक
More Stories
पंजाब 28 सितम्बर 2023* अदालत ने सुखमंदर सिंह को एक्सीडैंट मामले में किया बरी
पंजाब 28 सितम्बर 2023* गंगकैनाल बोदीवाला नहर पर कड़ी सुरक्षा जारी गणपति विसर्जन करने वालों के लिए किए गए विशेष प्रबंध
पंजाब 28 सितम्बर 2023* 105 नशीली गोली आरोपी मंगत सिंह पुलिस रिमांड पर