कौशाम्बी06मई*जिला जज के प्रयास से बाढ़ को मिली कंप्यूटर की सौगात*
*कौशाम्बी* जिला जज के प्रयास से मॉडल डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन को कंप्यूटर की सौगात मिली है कंप्यूटर मिल जाने से बाद मॉडल डिस्ट्रिक बार एसोसिएशन के अधिवक्ता खुश है और उन्होंने जिला जज का आभार व्यक्त किया है
मॉडल डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के महामंत्री तुषार तिवारी ने जानकारी देते हुए कहा कि संरक्षक हो तो ऐसा हो
आप समस्त अधिवक्तागनो को बताना चाहता हूँ कि हमारे संरक्षक हमारे जिला जज ब्रजेश कुमार मिश्रा के प्रयास से हमारे बार को कम्प्यूटर की सौगात मिली है हम और हमारी बार कार्यकारणी जिला जज आपका ह्रदय से आभार व्यक्त करती है उन्होंने कहा कि आप सदा स्वस्थ व सुखी रहे ईश्वर से यह कामना करते है आपने हम वकीलों को यह बता दिया कि हम वकील अनाथ नही हमारा भी संरक्षक हमारी चिंता करता है अंत मे आभार के साथ आपका बहुत बहुत धन्यवाद दिया है
More Stories
कानपुर नगर8जुलाई25*कानपुर CMO सस्पेंशन मामले में हाईकोर्ट का बड़ा फैसला, 19 जून के निलंबन आदेश पर रोक.*
कानपुर नगर8जुलाई25*गरीब बेटियों की शादियों में अब और ज़्यादा खुशियाँ जोड़ रही सरकार*
दिल्ली8जुलाई25*विश्व युद्व करीब, दुनियां परमाणु तबाही के मुहाने पर खड़ी*..