औरैया01अक्टूबर*माता जी के नवरात्रि कार्यक्रम के तहत क्योंटरा में होगा विशाल भंडारा
जनपद में नवरात्रि पर्व के अंतर्गत चल रहा है जगह जगह देवी के गुणगान के साथ साथ देवी जागरण एवम भण्डारे के आयोजन इसी क्रम ने क्योंटरा ग्राम में भी अखिल तिवारी जी एवम वैभव ने अपने यहाँ माँ दुर्गा की स्थापना कर प्रतिदिन प्रसाद वितरण के साथ साथ नवमी 4अक्टूबर दिन मंगलवार को विशाल भण्डारे का आयोजन भी किया जाएगा जिसमे देवी के सभी आगन्तुक भक्तो को देवी का प्रसाद ग्रहण कराया जाएगा।
औरैया से मो 0 हासिम की रिपोर्ट यूपीआजतक
More Stories
लखनऊ9जुलाई25*सरकारी स्कूलों के मर्जर पर सपा दफ्तर के सामने लगा पोस्टर !*
अयोध्या9जुलाई25*मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने हनुमान गढ़ी में किये दर्शन।
नई दिल्ली09जुलाई25*राष्ट्रपति लूला के साथ सार्थक बातचीत हुई, जो हमेशा भारत-ब्राजील मैत्री के प्रति भावुक रहे हैं।