April 20, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

औरैया 28 दिसम्बर **खेतों पर पानी लगा रहा किशोर करंट की चपेट में आया, मौत*

औरैया 28 दिसम्बर **खेतों पर पानी लगा रहा किशोर करंट की चपेट में आया, मौत*

औरैया 28 दिसम्बर **खेतों पर पानी लगा रहा किशोर करंट की चपेट में आया, मौत*

*पैर फिसलने पर खेत किनारे लगे विद्युत खंभे का सपोर्ट वायर पकड़ने से लगा करंट*

*फफूंँद,औरैया।* कस्बे के एक गांव निवासी एक किशोर खेतों पर पानी लगाते समय खेत किनारे खड़े विद्युत खंभे के सपोर्ट वायर में उतरे करंट की चपेट में आकर गंभीर घायल हो गया।परिजन उसे अस्पताल ले गये, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। किशोर की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया।
फफूंँद कस्बे के गांव उजीतीपुर निवासी सोलह वर्षीय शिवकांत पुत्र गजेंद्र सिंह बुधवार की शाम गांव के नजदीक स्थित अपने खेतों पर गेहूं की फसल में पानी लगाने गया था पानी के लिए पास के तालाब पर रखे इंजन से खेतों तक जीन की पाइप लाइन बिछाने के दौरान उसका पैर फिसल गया।तालाब में गिरने से बचने के लिए उसने वहां लगे विद्युत खंभे के सपोर्ट वायर को पकड़ लिया।वायर में करंट दौड़ रहा था जिससे वह उसमे चिपक कर तड़पने लगा पास के ही खेतों में काम कर रहे अन्य किसान दौड़ कर आए और लकड़ी के सहारे उसे वायर से दूर किया जब तक परिजन भी पहुंच गए और आनन फानन मे उसे सौ शैय्या अस्पताल ले गए लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। मौके पर थाना अध्यक्ष पंकज मिश्रा भी पहुंचे और घटना की जानकारी की।किशोर कस्बे के राधा बल्लभ इंटर कॉलेज में ग्यारहवें का छात्र था।मृतक तीन भाइयों मे दूसरे नंबर का था और उसकी तीन बहने ज्योति, रीतू व रजनी हैं। किशोर की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया है।पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

About The Author

Taza Khabar