October 2, 2023

UPAAJTAK

TEZ KHABAR

औरैया 20 अगस्त *खगीपुर गाँव मे जल जीवन मिशन को लेकर हुई बैठक*

औरैया 20 अगस्त *खगीपुर गाँव मे जल जीवन मिशन को लेकर हुई बैठक*

*फफूंद,औरैया।* भाग्यनगर विकास खण्ड क्षेत्र के खगीपुर गांव में जल जीवन मिशन के तहत ग्रामीणों की खुली बैठक हुई। इसमें प्रधान व सचिव से लेकर योजना संचालन कर रही संस्था के पदाधिकारियों ने जल संरक्षण व उपयोग की जानकारी दी।
शुक्रवार को खगीपुर गांव में आक्स फोर्ड शिक्षा प्रसार संस्थान के तत्वाधान में खुली बैठक प्राथमिक विद्यालय में ग्राम प्रधान राजेश कुमार तिवारी की अध्यक्षता में हुई। बैठक में प्रधान राजेश तिवारी ने कहा कि अगर जल है तो कल है, बढ़ती आवादी को देखते हुये हम लोगो को पानी का उपयोग सीमित करना चाहिए। जल संरक्षण व इसके सही उपयोग के लिए ग्रामीण जागरूक रहें। स्वच्छ पेयजल उपलब्ध होने से बीमारियां कम होगीं। संस्था के अरूणेश कुमार राजपूत ने कहा कि इस योजना के तहत गांव में देखरेख के लिए ग्राम पंचायत पेयजल एवं स्वच्छता समिति का गठन किया गया है। हम सभी लोगो को बढ़ चढ़ कर आगे आना चाहिए और पानी की बर्वादी को रोकना चाहिए नही तो आने वाले समय मे हम लोगो को पानी के लिए परेशानी उठानी पड़ेगी। इस मौके पर सत्य प्रकाश, निर्देश तिवारी दिवारी लाल, हीरालाल राजपूत छक्की लाल, मनोज राजपूत, छुन्ना तिवारी, आंगनवाड़ी कार्यकत्री कंचन शुक्ल, रामलखन, उत्तम बाबू, ज्ञान सिंह कुशवाहा,भोले सिंह कुशवाहा, आशा,समूह की महिलाये व ग्रामीण आदि मौजूद रहे।