औरैया 19 अगस्त *पत्नी की हत्या कर शव जलाया विरोध करने पर युवक की गोली मारकर की हत्या*
*फरार आरोपी को एरवाकटरा पुलिस ने दबोचा भेजा जेल*
*बिधूना,औरैया।* अपनी पत्नी की हत्या कर शव जलाने और इसका विरोध किए जाने पर एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दिए जाने के मामले में फरार चल रहे आरोपी को एरवाकटरा थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक पुलिस अधीक्षक अपर्णा गौतम के निर्देशन व सीओ मुकेश प्रताप सिंह के निकट पर्यवेक्षण में अपराधियों की धरपकड़ संदिग्धों की तलाश के चलाए जा रहे अभियान के तहत एरवाकटरा पुलिस के निरीक्षक सुधीर कुमार सिंह उप निरीक्षक सुनील कुमार सिंह सिपाही आलोक कुमार राहुल कुमार हेड कांस्टेबल चालक राहुल कुमार की टीम ने अपनी पत्नी व एक दूसरे व्यक्ति की हत्या के आरोपी गोलू उर्फ रोहित कुमार पुत्र दुलीचंद निवासी नगला अतबल थाना एरवाकटरा को 315 बोर तमंचे के साथ गुरुवार की सुबह 6 बजे लखनऊ आगरा एक्सप्रेस-वे के निकट से गिरफ्तार किया है। निरीक्षक सुधीर कुमार सिंह ने बताया है कि कलेक्टर सिंह पुत्र रामनाथ निवासी सबलपुर थाना एरवाकटरा ने पुलिस को तहरीर दी थी कि गोलू और रोहित कुमार ने अपनी पत्नी की हत्या कर उसका शव जलाने का प्रयास किया जिसका उसके पुत्र ऋषि कुमार द्वारा विरोध किया गया जिस पर गोलू उर्फ रोहित ने उसके पुत्र ऋषि को गोली मार दी जिससे उसकी मौत हो गई। इस मामले में थाना एरवाकटरा में मुकदमा पंजीकृत किया गया था किंतु आरोपी फरार चल रहा था जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस ने बताया है कि घटना का मूल प्रकरण प्रेम प्रसंग सामने आया है।
More Stories
बाराबंकी1दिसम्बर24*अंकित, विभा व आमिर ने विखेरा आवाज का जादू
बाराबंकी1दिसम्बर24*लोक गायिका सरोज श्रीवास्तव ने लगाई सुरीले गीतों की झड़ी
बाराबंकी1दिसम्बर24*लोकगायक मानसी के भजनों से मंत्रमुग्ध हुए श्रोता