औरैया 19 अगस्त *दहेज की मांग को लेकर महिला को किया बेघर*
*औरैया।* थाना सहायल क्षेत्र के ग्राम देवरी लहरापुर निवासी एक महिला ने गुरुवार को मुख्यालय पहुंचकर एसपी को शिकायती प्रार्थना पत्र दिया है। जिसमें उसने गांव के ही ससुराली जनों पर अतिरिक्त दहेज मांगने , प्रताड़ित करने , बंधक बनाने , जान से मारने की धमकी देने , आग लगा देने का प्रयास करने का आरोप लगाया है। महिला ने ससुराली जनों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई कराई जाने की गुहार लगाई है।
थाना सहायल क्षेत्र के ग्राम देवरी लहरापुर निवासी सपना पुत्री मुकेश पोरवाल ने गुरुवार को मुख्यालय पहुंचकर पुलिस अधीक्षक अपर्णा गौतम को दिए शिकायती प्रार्थना पत्र में कहा है कि गांव में उसके ही घर के सामने रहने वाली शिवम उर्फ अभिषेक पोरवाल से उसके प्रेम संबंध हो गये। इसी के चलते उसने गत 13 फरवरी 2021 को कानपुर स्थित आर्य समाज के माध्यम से शादी कर ली। शादी के 15 दिन बाद उसके ससुराली जन कहने लगे कि प्रार्थिनी के पिता ने उन्हें कुछ भी नहीं दिया है। वह लोग 10 लाख रुपए व एक कार की मांग करने लगे। मांग की पूर्ति नहीं होने पर वह लोग उसे आए दिन शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित करने लगे। इस आशय की जानकारी उसने अपने पिता को दी। जिस पर पिता ने उपरोक्त धनराशि व कार देने में असमर्थता जताई। पीडिता यह सोचते हुए चुपचाप बनी रही कि आगे भविष्य में सब कुछ ठीक हो जाएगा , लेकिन ऐसा नहीं हुआ। विगत 19 जून 2021 की रात्रि करीब 8 बजे वह अपनी ससुराल में कमरे के अंदर थी। उसी समय उसकी सास और ससुर आ गये , और कहने लगे कि यदि उपरोक्त धनराशि व कार नहीं दोगी तो जान से मार देंगे। यह कहते हुए उन लोगों ने मारपीट करते हुए आग लगाने का प्रयास किया , तथा कमरे में बंधक बना लिया। चीख-पुकार सुनकर उसका पति मुकेश आ गया। उसने भी नहीं बचाया। इसके बाद ससुराली जनों ने उससे स्त्रीधन छीन कर मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी देकर घर से निकाल दिया। इसके साथ ही उसके पिता को उपरोक्त धनराशि नहीं देने पर दूसरी शादी कर लेने की धमकी दी। वह घरेलू हिंसा से काफी परेशान हो गई। पीड़ित महिला ने ससुराली जनों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कानूनी कार्रवाई किये जाने की गुहार लगाई है।
More Stories
बाराबंकी1दिसम्बर24*अंकित, विभा व आमिर ने विखेरा आवाज का जादू
बाराबंकी1दिसम्बर24*लोक गायिका सरोज श्रीवास्तव ने लगाई सुरीले गीतों की झड़ी
बाराबंकी1दिसम्बर24*लोकगायक मानसी के भजनों से मंत्रमुग्ध हुए श्रोता