औरैया 08 अप्रैल *अध्यक्ष प्रतिनिघि ने महर्षि आश्रम पर कराया कन्याभोज*
*फफूंद,औरैया।* नगर के श्री श्री महर्षि वाल्मीकि आश्रम पर कन्याभोज का अध्यक्ष प्रतिनिधि नेआयोजन किया। जिसमें सैकड़ो कन्यायो को प्रसाद ग्रहण कराया गया जहॉ हर ओर शारदीय नवरात्र के पावन अवसर पर नगर सहित क्षेत्र के देवी मन्दिरों में भक्तो की भारी भीड़ उमड़ रही है। वही मन्दिरों में प्रसाद वितरण किया जा रहा है।
शुक्रवार को नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि अनुराग शुक्ला ने श्री श्री महषि वाल्मीकि आश्रम पर कन्याभोज का आयोजन किया जिसमें नगर की सैकड़ो कन्यायों ने प्रसाद ग्रहण किया। आश्रम पर कन्यायो को क्रमवार बैठाकर प्रसाद खिलाया गया इस अवसर अध्यक्ष प्रतिनिधि ने समस्त कन्यायों को पसाद ग्रहण कराते हुए कहाकि सनातन घर्म में कन्यायों को देवी रूप में मान्यता दी गई है। कन्यायों को भोज कराने वाले परिवार में सुख समृद्वि बनी रहती है। नवरात्र की पावन वेला चल रही है। घर- घर मॉ भगवती की पूजा अर्चना की जा रही है। मातायें कन्याओं को भोज करा रही है, जिससे उनके परिवार में खुशहाली बनी है, और एक दूसरे पर इसी तरह प्रेम उमड़ता रहे। बताते चले अध्यक्ष प्रतिनिधि अनुराग शुक्ला द्वारा प्रतिबर्ष नवरात्र की पावन बेला में कन्याभोज कराया जाता है यह सिलसिला कई बरसो से अनवरत जारी है। इस मौके पर महात्त ,मनोज कुमार, अजय कुमार, रामगोपाल, सुनील कुमार आदि लोग मौजूद रहे।

More Stories
लखनऊ 14 जनवरी 26 * मकर संक्रांति के बाद योगी मंत्रिमंडल में फेरबदल की अटकलें तेज
नई दिल्ली 14 जनवरी 26 * ईरान में बिगड़ते हालात के बीच भारतीय दूतावास। ..
*पूर्णिया बिहार 14 जनवरी 26*पूर्णिया पुलिस को मिला नया आईजी, सलामी दी गई*