May 7, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

औरैया08अप्रैल*लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ पत्रकार/मीडिया कर्मियों की सुरक्षा करने के लिये समाज सेवी संगठनों सहित आमजनता को आगे आना होगा -: सतेन्द्र सेंगर

औरैया08अप्रैल*लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ पत्रकार/मीडिया कर्मियों की सुरक्षा करने के लिये समाज सेवी संगठनों सहित आमजनता को आगे आना होगा -: सतेन्द्र सेंगर

औरैया08अप्रैल*लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ पत्रकार/मीडिया कर्मियों की सुरक्षा करने के लिये समाज सेवी संगठनों सहित आमजनता को आगे आना होगा -: सतेन्द्र सेंगर

आज कल देशभर में पत्रकारों व मीडिया कर्मियों के साथ अभद्रतायें मारपीट तथा झूंठे मुकदमे लिखकर उत्पीड़न की घटनायें आम बात हो गई है, इसी क्रम में मीडिया अधिकार मंच भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने गहरी चिंता व्यक्ति करते हुये कहा हैकि पत्रकारों व मीडिया कर्मियों के साथ निरंतर बढ़ती हुई घटनायें बहुत गंभीर एवं चिंता का बिषय है, सतेन्द्र सेंगर ने कहा हैकि यदि लोक तंत्र का चौथा स्तम्भ पत्रकार/मीडियाकर्मी स्वयं ही सुरक्षित नही रहा तो वह समाज, क्षेत्र व देश हित में अपनी निष्पक्षता से खबरें प्रकाशित नही कर सकेगा, इसी कृम में श्री सतेन्द्र से कहा है कि कुछ राजनैतिक दलों के द्वारा पत्रकारों/ मीडियाकर्मियों को दलाल मीडिया बिकाऊ मीडिया कहकर अपमानित करने का भी दुष्प्रचार किया जा रहा है, सतेन्द्र सेंगर ने राजनैतिक पार्टियाँ जोकि आज दलाल मीडिया बिकाऊ मीडिया कह रहे है उन्हें जमकर कोषा और कहा है कि यदि निष्पक्ष प्रकाशन चाहते है तो अपनी पार्टियों/संगठनों के माध्यम से पत्रकारों/मीडिया कर्मियों को सुरक्षा कानून लागू कराये एवं जनप्रतिनिधियों जैसी आधुनिक सुविधायें दिलाने के लिये संविधानिक कानून बनाने का कार्य करे, सतेन्द्र सेंगर ने कहा है जब देश में एक निःशुल्क समाज सेवी जनप्रतिनिधि जोकि हमारे वोट की ताकत से आधुनिक सुविधायें ले रहा है तो वही दूसरा निःशुल्क समाज सेवी पत्रकार/मीडिया कर्मी अपनी कलम की लेखनी व वोट के बदले आधुनिक सुविधायें क्यों नही ले सकता है, इतना ही नही पत्रकारों पर बढ़ते उत्पीड़न से व्यथित होकर सतेन्द्र सेंगर समस्त पत्रकारों से अपील करते हुये कहा हैकि यदि आप पत्रकारिता करते है तो अब अपनी सुरक्षा के प्रति सतर्क आज हम सिर्फ और सिर्फ झूंठे सम्मान के खातिर अपना समय के साथ साथ अनेकों कुर्वानी देते आ रहे है जोकि आज हमारा सम्मान तो दूर हमारी व हमारे परिवार की सुरक्षा को भारी खतरा बन चुका है, सतेन्द्र सेंगर ने पत्रकारों से अपील करते हुये कहा है कि आप जहाँ भी कबरेज करने जायें चाहे प्रशासनिक, राजनैतिक, तथा समाज सेवी संगठनों की प्रेस कॉन्फ्रेंस हो या क्षेत्रीय कबरेज के दौरान उनसे कहें कि हम आपकी आवाज को हम अपनी कलम की धार से शासन प्रशासन एवं जन जन तक पहुंचाने का कार्य करेंगे परन्तु आपको भी हमारे पत्रकार बन्धुओ/हमारे साथ होनें बाले उत्पीड़न के बिरुद्ध आंदोलनकारी होकर मेरी सुरक्षा करने का वादा करना होगा यदि पत्रकार सुरक्षित होगा तभी आमजनता की आवाज को निर्भीक एवं निष्पक्ष उठा सकूँगा, इसी कृम में सतेन्द्र सेंगर ने कहा हैकि पत्रकार/मीडिया कर्मियों की सुरक्षा के लिये आम जनता को आगे आकर उन्हें सुरक्षित करना होगा तभी लोकतंत्र की रक्षा हो पाना सम्भव है

About The Author