औरैया 08 अगस्त *हर घर झंडा जागरूकता अभियान के तहत निकाली रैली*
*दिबियपुर,औरैया।* नगर में संचालित ब्रिलियंट कंप्यूटर इंस्टीट्यूट में राज्य पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग द्वारा संचालित ओ लेवल एवं सीसीसी का कोर्स कर रहे छात्र/छात्राओं द्वारा हर घर झंडा कार्यक्रम के तहत जागरूकता के लिए एक रैली निकाली गई। छात्र/छात्राओं ने सभी से 13 से 15 अगस्त तक अपने अपने घरों में झंडा लगाकर अमृत महोत्सव में प्रतिभाग करने के लिए जागरूक किया। संस्था द्वारा 13 अगस्त को अमृत महोत्सव के अवसर पर/ निबध प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा। इस अवसर पर प्रबंधक शैलेन्द्र कुमार, दीपक शर्मा , संध्या यादव, अनुराग दीक्षित, सोनू यादव व पूजा यादव आदि उपस्थित रहे।
More Stories
कानपुर नगर05फरवरी25*मेडिकल टीम ने गर्भवती 113 किशोरियों व 7 महिलाओं की जांच करी
दिल्ली05फरवरी25*आज की चुनावी वोटिंग की लोगों की मुंह जवानी सर्वे रिपोर्ट।
पूर्णिया बिहार5फरवरी25* ऑपरेशन मुस्कान के तहत 51 मोबाइल उनके स्वामी को सुपुर्द।