औरैया 08 अगस्त *राखी निर्माण” प्रतियोगिता का आयोजन किया गया*
*औरैया।* दिबियापुर रोड फफूँद स्थित भारतीय इंटरनेशनल स्कूल में “राखी निर्माण” प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रधानाचार्य विवेक स्टीफ़न ने विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन करते हुए बताया रक्षाबंधन भाई-बहन के पवित्र प्रेम का पर्व है इसे उल्लासपूर्वक मानना चाहिए। विद्यालय के प्रबंधक सजल भारतीय एवं सेजल गुप्ता द्वारा सभी छात्र छात्राओं का मनोबल बढ़ाते हुए उनकी प्रशंसा की एवं बताया कि बच्चे अपनी मेहनत एवं लगन से हर कार्य कर सकते हैं। कक्षा एक एवं दो वर्ग में प्रथम स्थान मानस राजपूत, अर्पिता द्वितीय एवं आकाँक्षा दुबे तृतीय रहीं। कक्षा तीन से पाँच वर्ग में आशी तिवारी प्रथम, सौम्या पाण्डेय द्वितीय एवं दिव्या नागर तृतीय रहीं। भारतीय इंटरनेशनल स्कूल के समस्त स्टाफ़ का संपूर्ण योगदान कार्यक्रम में रहा।
More Stories
पूर्णिया बिहार5जुलाई25* करप्शन के खिलाफ आवाज़ बुलंद की तो लगा दिया गया एससी एसटी मुकदमा।
पूर्णिया बिहार5जुलाई 25*चुनाव आयोग आपके द्वार कोई योग्य मतदाता_छूटे_ना–D M
कन्नौज5जुलाई25*सम्पूर्ण समाधान दिवस पर डीएम और एसपी ने फरियादियों की शिकायत सुन दिये निस्तारण के निर्देश