January 25, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

औरैया 07 अगस्त *चोरों ने दो घरों के ताला तोड़कर घर मे की चोरी*

औरैया 07 अगस्त *चोरों ने दो घरों के ताला तोड़कर घर मे की चोरी*

औरैया 07 अगस्त *चोरों ने दो घरों के ताला तोड़कर घर मे की चोरी*

*नगदी, जेवरात सहित कीमती सामान किया पार, पुलिस कर रही जांच*

*अजीतमल,औरैया।* अजीतमल कोतवाली क्षेत्र में चोर ने बीती रात दो घरों में चोरी की घटना को अंजाम दिया। घर में चोर नगदी सहित जेवरात पार कर दिए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया। घर के लोगों से बात करके जानकारी ली। पुलिस चोरों की तलाश में जुटी हुई है। घटना कोतवाली क्षेत्र के ​​​​​​​मौहारी गांव की है। यहां के निवासी चंद्रशेखर सिंह कुशवाहा अपनी पत्नी प्रेमवती के साथ घर की दूसरी मंजिल पर सो रहे थे। सुबह जगकर नीचे गए तो गेट का ताला टूटा हुआ था। बताया कि घर के अंदर जाकर देखा तो देखा तो घर का सामान बिखरा हुआ था। चंद्रशेखर ने बताया कि चोर एक जोड़ी वृजवाला, एक मंगल सूत्र, पायल, हार, अंगूठी सहित पचास हजार रुपए की नगदी पार कर दिए। चंद्रशेखर के बेटे अजय प्रताप और अभय प्रताप दिल्ली में प्राइवेट नौकरी करते हैं। ” एक अन्य घर से जेवरात व सामान पार दिया” इसके अलावा इसी गांव के ही मुजीबउर्रहमान अपनी पत्नी रुखसाना, बेटी नेहा आदि रिश्तेदारों के साथ घर में सो रहे थे। रात में अज्ञात चोर घर में घुस आए। उन्होंने घर में रखे जेवरात सहित कीमती का सामान पार कर दिया। पीड़ितों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही सीओ प्रदीप कुमार और कोतवाली प्रभारी सत्य प्रकाश सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। घटनास्थल का निरीक्षण कर जानकारी जुटाई। सीओ ने बताया कि मौहारी में दो घरों में चोरी की जानकारी मिली है। मौके पर जाकर जानकारी ली गई है। जांच की जा रही है।

About The Author

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.