[12/6, 7:07 PM] Ram Prakash Upaajtak: *पेड़ से गिरकर युवक गंभीर घायल*
*औरैया।* कोतवाली क्षेत्र के ग्राम गोहाना निवासी एक युवक मंगलवार की सुबह पेड़ पर चढ़ा हुआ था तभी उसका अचानक पैर फिसल गया जिससे वह पेड़ से नीचे गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गया घायल अवस्था में उसे उसके भाई ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया।
क्षेत्र के ग्राम गोहाना निवासी मनमोहन सिंह 36 वर्ष पुत्र शिव शंकर मंगलवार की सुबह करीब 10:30 बजे सूखी लकड़ियां तोड़ने के लिए गांव के बाहर पेड़ पर चढ़ा हुआ था, जिस समय वह लकड़ियां तोड़ रहा था, तभी उसका अचानक पैर फिसल गया, जिससे वह पेड़ से नीचे गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गया। जानकारी होने पर युवक के भाई शिवरतन ने उसे घायलावस्था में 50 शैय्या युक्त जिला संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया जहां पर उसका इलाज चल रहा था।
[12/6, 7:07 PM] Ram Prakash Upaajtak: *बाइक की टक्कर से घायल हुए किसान की उपचार के दौरान हुई मौत*
*बिधूना,औरैया।* खेतों से घूमकर पैदल अपने घर वापस लौट रहे किसान को बिधूना अछल्दा मार्ग पर अनियंत्रित गति से आ रही एक बाइक ने टक्कर मार दी। जिससे गंभीर रूप से घायल हुए किसान को उपचार के लिए अछल्दा सीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां से चिकित्सकों ने गंभीर हालत में उसे मिनी पीजीआई भेज दिया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई है।
जानकारी के अनुसार अछल्दा थाना क्षेत्र के ग्राम तेजपुर अड्डा निवासी किसान सुरेंद्र सिंह उर्फ पप्पू यादव पुत्र केदार सिंह सोमवार की देर शाम अपने पुश्तैनी गांव चिरैया मढ़ा से स्थित खेतों पर घूम कर पैदल अपने गांव वापस लौट रहा था, तभी बिधूना अछल्दा मार्ग पर नेवलगंज विद्युत उपकेंद्र के समीप बिधूना की तरफ से अनियंत्रित गति से आ रहे बाइक सवार निवासी सांफर थाना अजीतमल जिला औरैया ने पीछे से टक्कर मार दी। किसान सुरेंद्र सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल किसान को आनन-फानन उपचार के लिए अछल्दा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां से चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे मिनी पीजीआई सैफई इटावा रेफर कर दिया। मंगलवार की सुबह उपचार के दौरान मिनी पीजीआई सैफई में उक्त किसान की मौत हो गई है। पोस्टमार्टम के बाद मृतक किसान का शव गांव आते ही परिजनों में कोहराम मच गया।
[12/6, 7:07 PM] Ram Prakash Upaajtak: *अघोषित बिजली कटौती और ट्रिपिंग से उपभोक्ता परेशान*
*कंचौसी,औरैया।* कंचौसी क्षेत्र में बिजली की अघोषित कटौती से ग्रामीण उपभोक्ता परेशान हैं। रात को हो रही कटौती से उपभोक्ताओं की नींद तक पूरी नहीं हो पा रही है। कम बिजली मिलने के चलते इन्वर्टर और मोबाइल तक चार्ज नहीं हो पा रहे हैं और कलकारखाने भी बिजली कटौती से प्रभावित हो रहे हैं। उधर लोकल फाल्ट व ओवरलोड के चलते हो रही ट्रिपिंग से समस्या और विकराल हो गई है। हालांकि अधिकारी जानकर भी अनजान बने हुए हैं।
उपभोक्ताओं द्वारा कई बार शिकायत करने के बावजूद भी समस्या का समाधान नही हो रहा है।असेनी पावर हाउस से जुड़े नोगवा फीडर और कंचौसी उपकेंद्र की बिजली कई घण्टे कटौती की जा रही है। सरकार का शहर को 24 घंटे, तहसील मुख्यालय के उपभोक्ताओं को 21 व गांव के उपभोक्ताओं को 18 घंटे बिजली देने का फरमान है, लेकिन इन दिनों बिजली की कटौती तेज हो गई है। कंट्रोल से ही रात को चार से पांच घंटे बिजली की कटौती की जा रही है। इसके अलावा दिन में भी यही हाल रह रहा है दिन में सुबह जाने के बाद बिजली दोपहर को आती है।उपभोक्ता मोहित कुमार, अवनीश सिंह, अनुराग गौर, दीपू कुमार, विजय सिंह व रिंकू आदि लोगो का कहना है कि अघोषित बिजली कटौती से परेशान हो चुके हैं। शिकायत करने के बावजूद कोई सुनवाई नही हो रही है। सुबह के समय से कटौती दोपहर तक चलती है और रात्रि में दो से तीन घण्टे की जा रही है। इस संबंध में असेनी एसडीओ अनुराग पांडेय ने बताया ओवरलोड होने की वजह से कटौती की जा रही है।
More Stories
*दिनांक-20-01-25* अभियुक्त को 01 अवैध तमंचा, व 01 जिन्दा कारतूस 12 बोर के साथ किया गिरफ्तार*
मथुरा20जनवरी25* एक अभियुक्त को अवैध शराब के साथ किया गिरफ्तार
प्रयागराज20जनवरी25*मंत्री नन्दी ने एचडीएफसी बैंक की महाकुम्भ शाखा का किया उद्घाटन*