औरैया 05 जुलाई 2022*शासन द्वारा नामित अधिकारी सचिव नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति विभाग की ओर से किया गया बृक्षारोपण
शासन द्वारा नामित अधिकारी सचिव नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति विभाग श्री बलकार सिंह आईएएस ने आज वृक्षारोपण में चीकू का वृक्ष डीएवीपी स्कूल में लगाया। जिलाधिकारी प्रकाश चंद्र श्रीवास्तव ने आमला का वृक्ष लगाया एवं मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह ने अमरूद का वृक्ष लगाया। साथ ही सभी बच्चों द्वारा अशोक के वृक्ष लगाए गए। स्कूल के बच्चों ने धरा को हरा-भरा करने का लिया संकल्प
More Stories
मऊरानीपुर07अगस्त*उत्तर प्रदेश कांग्रेस के बैनर तले ग्राम सितौरा में लगी चौपाल।
मऊरानीपुर07अगस्त*सड़को पर डेरा जमाए बैठे व खड़े रहते अन्ना पशु
मऊरानीपुर07अगस्त*फोर लाइन पर बना अंडर ब्रिज में भरा पानी ।