July 27, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

औरैया 03 अक्टूबर ब्रेकिंग न्यूज़ upaajtak से

औरैया 03 अक्टूबर ब्रेकिंग न्यूज़ upaajtak से

[10/3, 5:14 PM] Ram Prakash Upaajtak: *कौशल विकास के लिए होगा छह दिवसीय कौशल वृद्धि निःशुल्क प्रशिक्षण*

*औरैया 03 अक्टूबर 2022*- विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना वर्ष 2022- 23 के अंतर्गत जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास केंद्र द्वारा ग्रामीण एवं शहरी दस्तकारों तथा पारंपरिक कारीगरों की कौशल विकास के लिए निःशुल्क छह दिवसीय कौशल वृद्धि प्रशिक्षण का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें दर्जी, बढ़ई, नाई एवं हलवाई ट्रेडों में प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। जो व्यक्ति उपरोक्त प्रकार का कार्य करते हो उनको ही प्रशिक्षण के लिए पात्र माना जाएगा। आवेदक मात्र उस व्यवसाय से जुड़ा होना चाहिए। इसमें जाति संबंधी बाध्यता नहीं है। आवेदन केवल ऑनलाइन स्वीकार किए जाएंगे। ऑनलाइन आवेदन वेबसाइट पर स्वीकार किए जाएंगे। आवेदन की अंतिम तिथि 10 अक्टूबर 2022 है, तथा साक्षात्कार तिथि 12 अक्टूबर 2022 है। अधिक जानकारी के लिए किसी भी कार्य दिवस में कार्यालय जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास केंद्र में संपर्क स्थापित कर सकते हैं।
[10/3, 5:23 PM] Ram Prakash Upaajtak: *क्षत्रिय महासभा का विजयदशमी मिलन समारोह 5 अक्टूबर को*

*करणी सेना द्वारा निकाले जाने वाले जुलूस की अनुमति प्रशासन ने की रद्द, जनसभा की मिली अनुमति*

*औरैया।* क्षत्रिय महासभा के संरक्षक ने जानकारी देते हुए बताया कि आगामी 05 अक्टूबर 2022 दिन बुधवार समय पूर्वान्ह 11 बजे महाराणा प्रताप भवन मे क्षत्रिय महासभा, औरैया का विजयादशमी मिलन समारोह का कार्यक्रम सम्पन्न होगा। जिसमें मुख्य अतिथि के रुप मे मान्नीय दिनेशप्रताप सिंह, मंत्री उ. प्र. शासन एवं अति विशिष्ट अतिथि के रूप में विधायक अभिजीत सिंह सांगा, सी पी चंद्र, सरिता भदौरिया, अविनाश चौहान, विक्रम सिंह पूर्व विधायक, सुलखान सिंह पूर्व महानिदेशक पुलिस उ. प्र., राजेन्द्र सिंह चौहान पूर्व अध्यक्ष जिला पंचायत कानपुर देहात, अतुल चौहान, प्रमुख सरमनखेडा विकास खंड, गौरव चौहान ओज कवि आदि महानुभाव पधार रहे है। अवगत कराना है कि क्षत्रिय महासभा इस बार कोई जुलूस, शोभायात्रा नहीं निकाल रही है। केवल मिलन समारोह ही आयोजित किया गया है। पूर्व की भांति इस बार भी छात्रों को शील्ड एवं प्रमाणपत्र तथा आर्थिक रूप से कमजोर पांच छात्रों को रुपये दस दस हजार की मदद की जाऐगी। आर्थिक रूप से कमजोर दो परिवारों को उनकी बेटियों की शादी वास्ते रुपये पच्चीस पच्चीस हजार की मदद की जायेगी। अस्सी वर्ष से ऊपर के बुजुर्गों को सम्मानित किया जायेगा। किसी भी क्षेत्र मे विशेष उपलब्धि प्राप्त करने वाले व्यक्तियों को भी सम्मानित किया जायेगा। कार्यक्रम में पधारने वाले सभी आगुन्तको से अनुरोध है कि जालौन चौराहे के पास, साईं होटल के बगल से आनेपुर जाने वाली रोड पर सीधे कार्यक्रम स्थल पहुंचे। किसी जुलूस या अन्य जगह से क्षत्रिय महासभा का कोई सरोकार नहीं है। उपरोक्त जानकारी क्षत्रिय महासभा के संरक्षक रविंद्र सिंह कुशवाह द्वारा दी गई है। उधर करणी सेना भारत द्वारा आयोजित 5 अक्टूबर को निकलने वाला जुलूस 144 धारा को देखते हुए प्रशासन ने रद्द कर दिया है, केवल जनसभा करने की अनुमति दी गई है। उपरोक्त जानकारी एसडीएम औरैया मनोज कुमार द्वारा दी गई है।

About The Author

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.