औरैया, कानपुर देहात19जनवरी25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर औरैया एवम कानपुर देहात की संयुक्त खबरें
[19/01, 6:43 am] +91 96283 30454: *सामान्य वर्ग एवं अनुसूचित जाति के गरीब व्यक्तियों की पुत्रियों की शादी अनुदान हेतु करे आवेदन।*
कलमकार
कानपुर देहात
जिलाधिकारी आलोक सिंह के निर्देशन में जिला समाज कल्याण अधिकारी गीता सिंह ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2024-25 में समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित सामान्य वर्ग एवं अनुसूचित जाति के गरीब व्यक्तियों की पुत्रियों की शादी हेतु अनुदान योजना जनवरी 2025 से पुनः चालू कर दी गयी है।योजना का संचालन शासनादेश पूर्व की भाँति ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से किये जाने हेतु निर्देश जारी किये गये है।
योजना के अन्तर्गत इच्छुक आवेदक योजना हेतु संचालित वेबसाइट एचटीटीपीएस://शादिअनुदान.यूपीएसडीसी.गोव.इन/ पर शादी की तिथि से 90 दिन पहले या 90 दिन बाद तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। उसके बाद ग्रामीण क्षेत्र में आवेदक सम्बन्धित विकास खण्ड और नगर क्षेत्र के सम्बन्धित तहसील में जमा करेंगे। चयनित आवेदकों को 20 हजार रूपये एकमुश्त दिया जाएगा। एक परिवार में दो पुत्रियों की शादी के लिए अनुदान मिल सकेगा।जनपद के अनुसूचित जाति एवं सामान्य वर्ग के गरीब पात्र आवेदक इस योजना का लाभ लेने के लिए निर्धारित अवधि के अन्दर वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन करायें, जिससे उन्हें योजना से लाभान्वित किया जा सके।
[19/01, 6:44 am] +91 96283 30454: *मण्डल स्तरीय अटल आवासीय विद्यालय शैक्षणिक सत्र 2025-26 के कक्षा 06 एवं कक्षा 09 के प्रवेश परीक्षा के सम्बन्ध में*
कलमकार
कानपुर देहात
जिलाधिकारी आलोक सिंह के निर्देशन में मुख्य विकास अधिकारी लक्ष्मी एन ने बताया कि अटल आवासीय विद्यालय मण्डल स्तरीय सी०बी०एस०सी पैटर्न पर आधारित शिक्षण सस्थान है, जिसमे बालक / बालिकाओं के लिए पृथक-पृथक छात्रावास उपलब्ध है। उक्त विद्यालय में निःशुल्क शिक्षा, यूनिफार्म, पाठ्य पुस्तकं, भोजन एवं आवास की सुविधा उपलब्ध है। विद्यालय सुरक्षित खेल सुविधाओं एवं हरियाली से परिपूर्ण है। अटल आवासीय विद्यालय ग्राम रामपुर नरुआ, विल्टोर जनपद कानपुर नगर में कक्षा 06 में 140 सीटों (70 छात्र एवं 70 छात्राओ) व कक्षा 09 में 140 सीटों (70 छात्र व 70छात्राओं) के प्रवेश हेतु पात्र अभ्यार्थियों से आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये है। कानपुर मण्डल के समस्त जनपदों के समस्त श्रम कार्यालय / जिला प्रोबेशन अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जिला विद्यालय निरीक्षक एवं डी०सी० मनरेगा के कार्यालयों से निःशुल्क प्राप्त किये जा सकते है। इसके अतिरिक्त सम्बन्धित जिले की एन०आई०सी०बेवसाइट से भी डाउनलोड किये जा सकते है। आवेदन पत्र उपरोक्त कार्यालयों से दिनांक 01.01.2025 से 22.01.2025 तक प्रातः 10 बजे स सायं 05 बजे तक प्राप्त किये जा सकते है। आवेदन पत्र जमा करने की अन्तिम तिथि 22.01.2025 सायं 05 बजे तक है।प्रवेश की पात्रताऐसे अभ्यर्थी जिनके माता/पिता अद्यतनीकृत रूप से विधिवत पंजीकृत निर्माण श्रमिक जो पंजीयन के उपरान्त दिनांक 30.11.2024 को कम से कम 03 वर्ष बोर्ड की सदस्यता अवधि पूर्ण कर चुके हो। प्रति परिवार अधिकतम 02 बच्चे पात्र होंगे।वह बच्च्चे जो कोविड से अनाथ हुए है एवं जिनका महिला एवं बाल विकास कल्याण विभाग में पंजीयन हो अथवा मुख्यमंत्री वाल सेवा योजना (सामान्य) हेतु पात्र वच्चे।उम्र सीमा कक्षा 06 के लिय प्रवेश पाने के इच्छुक उम्मीदवार का जन्म 01.05.2013 से पहले और 31.07.2015 के बाद (जिनमे उक्त तिथियां सम्मलित है) नहीं होना चाहिए एवं कक्षा 09 के लिये प्रवेश पाने के इच्छुक उम्मीदवार का जन्म 01.05.2010 से पहले और 31.07.2012 के बाद (जिनमे उक्त तिथियां सम्मलित है) नही होना चाहिए। उक्त व्यवस्था अराक्षित वर्ग के समस्तअभ्यर्थियों / उम्मीदवारों सहित सभी श्रेणी के उम्मीदवारों पर लागू होगा। अभ्यर्थी की शैक्षणिक योग्यता कक्षा 06 में प्रवेश हेतु किसी भी मान्यता प्राप्त विद्यालय से कक्षा 05 उत्तीर्ण अथवा वर्तमान सत्र में कक्षा 05 में अध्ययनरत हो एवं कक्षा 09 में प्रवेश हेतु किसी भीमान्यता प्राप्त विद्यालय से कक्षा 08 उत्तीर्ण अथवा वर्तमान सत्र में कक्षा 08 में अध्ययनरत हो।सीटो का आरक्षण- कुल सीटों के स्थानों में 27 प्रतिशत अन्य पिछडा वर्ग, 21 प्रतिशत अनुसुचित जाति, 02 प्रतिशत अनुचित जनजाति के अभ्यर्थीयों के लिए आरक्षण का प्रावधान है। इसके अतिरिक्त राज्य के माप दण्डो के अनुसार दिव्यांग बच्चो (शारीरिक विकलांगता. श्रवण बाधित, दृष्टि बाधित) के लिए आरक्षण का प्रावधान है।जनपद कानपुर देहात के पंजीकृत पात्र निर्माण श्रमिकों के वच्चों को शिक्षा की मुख्य धारा से जोडने हेतु प्रवेश परीक्षा में सम्लित होने के लिए अधिक से अधिक आवेदन पत्र आमांत्रित किये जाते हैं।
[19/01, 6:44 am] +91 96283 30454: *औरैया में घटतौली की शिकायतों पर सहायक नियंत्रक ने की छापामारी*
*- टेस्ट बांट नहीं होने पर धर्म कांटों के चालान किए गयें*
कलमकार
*औरैया।* जनपद में पेट्रोल पंपों और धरम कांटों पर लगातार हो रही घटतौली की शिकायतों पर शुक्रवार कानपुर से औरैया पहुंची सहायक नियंत्रक ने दर्जनों पेट्रोल पंपों और धरम कांटों पर छापामार कार्रवाई की है।
. जांच के दौरान धरम कांटों पर टेस्ट बांट नहीं पाए जाने पर उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई करते हुए चालान किए गयें हैं। छापामार कार्रवाई की खबर लगते ही पैट्रोल पंप मालिक और कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। वहीं श्रीमती तिवारी ने बताया कि औरैया जनपद में छापामार कार्रवाई जारी रहेगी। कानपुर से औरैया पहुंची सहायक नियंत्रक श्रीमती प्रणिता तिवारी शुक्रवार को अचानक ककोर मुख्यालय पर कांटा बांट कार्यालय पहुंची और वरिष्ठ निरीक्षक गया प्रसाद यादव को साथ लेकर बाजार में पेट्रोल पंपों और धरम कांटों पर छापामार कार्रवाई शुरू कर दी गई। इस दौरान उन्होंने बताया कि पैट्रोल पंप और धरम कांटों पर सही तौल नहीं किए जाने की शिकायतों को गंभीरता से लिया गया और जिसमें बी एच फिलिंग तथा अभिषेक किसान सेवा केन्द्र पर डिलीवरी की जांच की गई।कई धरम कांटों पर टेस्ट बांट नहीं होने पर उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई करते हुए चालान किए गए हैं। जब की जांच के दौरान सभी पेट्रोल पंपों पर कोई कमी नहीं पाई गई है। इस दौरान विजय सिंह भी साथ में रहें।
[19/01, 6:44 am] +91 96283 30454: *खेतों पर गयें किसान पर मधुमक्खियां का हमला जख्मी अस्पताल में भर्ती*
कलमकार
*औरैया।* कोतवाली क्षेत्र के ग्राम गोहना में शनिवार की दोपहर खेतों पर गयें किसान पर मधुमक्खियों ने हमला बोल दिया। मधुमक्खियां ने किसान को काटकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। जानकारी होने पर परिजनों ने वृद्ध को सरकारी एंबुलेंस के माध्यम से स्थानीय जिला संयुक्त चिकित्सालय ले आयें और भर्ती कराया। . कोतवाली क्षेत्र के ग्राम गोहाना निवासी एक किसान महेश चंद्र 70 वर्ष पुत्र रामसेवक शनिवार की दोपहर करीब 1:30 बजे अपनी फसल को देखने के लिए खेतों पर गया हुआ था। जब वह खेतों को देखने के बाद खेतों की मेड़ पर बैठ गया। उसी समय मधुमक्खियों का समूह उड़ता हुआ गुजरा। मधुमक्खियों ने किसान पर हमला बोलते हुए काटकर बुरी तरह से जख्मी कर दिया। जानकारी होने पर परिजनों ने जख्मी किसान को सरकारी एंबुलेंस के माध्यम से स्थानीय जिला संयुक्त चिकित्सालय ले आई और भर्ती कराया। अस्पताल में चिकित्सकों द्वारा जख्मी किसान का उपचार जारी था। ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक ने बताया कि स्थिति बिगड़ने पर सौ शैय्या अस्पताल रेफर किया जा सकता है।
[19/01, 6:44 am] +91 96283 30454: *अलग-अलग मार्ग घटनाओं में दो लोग हुए घायल अस्पताल में भर्ती*
कलमकार
*औरैया।* कोतवाली क्षेत्र में शनिवार की दोपहर अलग-अलग हुई दो मार्ग दुर्घटनाओं में एक अधेड़ सहित दो लोग घायल हो गयें। दुर्घटना के दोनों घायलों को स्थानीय जिला संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया। . शहर के मोहल्ला तिलक नगर जमाल शाह निवासी नदीम अहमद 55 वर्ष पुत्र जहीर शुक्रवार की दोपहर करीब 2:00 बजे बाजार की ओर जा रहा था इस समय जालौन रोड पर अज्ञात पहनी टक्कर मार दी जिससे वह सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया घायल अवस्था में परिजनों ने उसे तुरंत निजी साधन से स्थानीय जिला संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया। इसी तरह से दूसरी मार्ग दुर्घटना में शुक्रवार की दोपहर करीब पौने दो बजे राम सिंह 40 वर्ष पुत्र मुन्नू लाल निवासी ग्राम द्वारकापुर थाना फफूंद बाइक से औरैया की ओर आ रहा था। कोतवाली क्षेत्र में उसकी बाइक में अज्ञात बहन की टक्कर मार दी जिससे वह सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया डायलॉग अवस्था में उसे साथी अशोक कुमार घायल को स्थानीय जिला संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया। दुर्घटना के दोनों घायलों का इलाज अस्पताल में चल रहा था।
[19/01, 6:44 am] +91 96283 30454: *अधेड़ के फांसी लगाये जाने के मामले मे पुलिस ने दो को किया गिरफ्तार*
*गांव के ही तीन लोगों के खिलाफ मृतक की पत्नी ने लिखाया धमकाये जाने का मुकदमा*
*गीतम कठेरिया अभी भी है पुलिस की पकड़ से दूर*
कलमकार
*अजीतमल,औरैया।* क्षेत्र के सोनासी गाँव निवासी 50 वर्षीय मजदूर सतीश चंद्र ने गाँव के बाहर स्थित अनिरुद्ध राठौर के ट्यूबबेल के पास खड़े शहतूत के पेड़ की डाल पर अपने ही गमछे का फांसी का फँदा लगाकर आत्महत्या कर ली थी। मृतक की पत्नी ममता ने गॉव के ही निवासी गीतम कठेरिया सहित तीन लोगो के खिलाफ धमकाये जाने का मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने दो लोगो केा गिरप्तार कर जेल भेज दिया।
ज्ञात हो 01 नवम्बर को मृतक सतीश की 17 वर्षीय पुत्री रोली ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। उसका गाँव के ही पारिवारिक भाई पंकज के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। विवाह न होने पर उसने आत्महत्या का रास्ता चुन लिया था। तो वही रोली के पिता ने पंकज के खिलाफ धमकाने तथा हत्या के लिये उकसाने आदि की धारोओ में कोतवाली में मामला दर्ज कराया था। इसी मुकदमें की सुलह करने के लिये गॉव के एक व्यक्ति सहित पंकज के परिजन लगातार उस पर दबाब बना रहे थेे। तक गुरूवार की रात्रि में भी उक्त लोगों द्वारा मृतक को धमकाया गया था तथा उसे समझौता करने को मजबूर किया जा रहा था, जिसके चलते शुक्रवार की सुबह उसने आत्म हत्या कर ली थी। मृतक की पत्नी ममता ने गांव के गीतम कठेरिया सहित पंकज के पिता रामाधार एवं उसके चचेरे भाई राजकुमार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। वही परिजनों ने दाहसंस्कार के पहले गीतम कठेरिया सहित सभी आरोपियों को गिरप्तार किये जाने की मांग की थी।
कोतवाल के प्रभारी निरीक्षक राजकुमार सिंह ने बताया कि पंजीकृत मुकदमें में आरोपी राजकुमार तथा रामाधार को गिरप्तार कर लिया गया है जिनके खिलाफ कार्यवाही कर कोर्ट में पेश किया गया है। शीघ्र ही बकाया बचे एक आरोपी को भी गिरप्तार कर जेल भेजा जायेगा।
[19/01, 6:44 am] +91 96283 30454: *मंदबुद्धि युवक का शव सेंगुर नदी के पास मिला*
कलमकार
*फफूंद,औरैया।* थाना क्षेत्र के सेंगुर नदी के पास ग्रामीणों ने एक शव पड़ा देखा तो थाना पुलिस को घटना की सूचना दी। मंदबुद्धि युवक पिता के साथ एक भट्टा पर काम करता था। विगत दस दिन पूर्व युवक अचानक गायब हो गया था, जिसका शव सेंगुर नदी के किनारे ग्रामीणों ने देखा। जिसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त करवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थाना क्षेत्र के गांव भूरेपुर निवासी कैलाश बाबू मुरादगंज रोड पर स्थित बाबा भट्टा पर मजदूरी करता था, वही पर अपने 20 वर्षीय मंदबुद्धि पुत्र प्रमोद कुमार को साथ मे रखता था। विगत 9 जनवरी 2025 को वह भट्टा से कही निकल गया। जब उसकी तलाश की तो कोई जानकारी नही मिली। पिता ने 13 जनवरी 2025 को थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई थी।
शनिवार की सुबह लगभग दस बजे थाना क्षेत्र के गांव केशमपुर खाम से निकली सेगुर नदी के किनारे एक युवक का शव पड़ा हुआ ग्रामीणों ने देखा, जिसकी सूचना थाना पुलिस को दी गई। जानकारी होने पर तत्काल मौके पर पहुंची । पुलिस ने परिजनों को जानकारी दी। पिता कैलाश बाबू ने अपने पुत्र प्रमोद कुमार के रूप में शिनाख्त की। पुलिस ने शिनाख्त करवाने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के पिता कैलाश बाबू ने बताया कि उनका पुत्र मंदबुद्धि था, उसको दौड़ा भी आता था। वह अपने साथ में भट्टा पर रखते थे। 9 जनवरी को वह कही निकल गया था। आज उसका शव मिला है। इस सम्बंध मे प्रभारी थानाध्यक्ष संदीप जादौन ने बताया कि एक मंदबुद्धि युवक की गुमशुदगी दर्ज थी, जिसका शव सेंगर नदी के किनारे मिला है, जिसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। परिजनो ने कोई आरोप नही लगाया है। फिर भी सभी बिंदुओं पर छानबीन की जा रही है।
[19/01, 6:44 am] +91 96283 30454: *राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान अकबरपुर में 21 जनवरी को आयोजित होगा रोजगार मेला*
कलमकार
कानपुर देहात
जिलाधिकारी आलोक सिंह के निर्देशन में जिला रोजगार सहायता अधिकारी ने बताया कि जिला सेवायोजन कार्यालय, कानपुर देहात एवं आई०टी०आई० अकबरपुर कानपुर देहात के संयुक्त तत्वावधान द्वारा पुरुष / महिला बेरोजगारों के लिए दिनॉक 21/01/2025 स्थान राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान अकबरपुर, कानपुर देहात में प्रातः 11:00 बजे रोजगार मेले का आयोजन किया जायेगा, जिसमें निजी क्षेत्र की कंपनियों द्वारा प्रतिभाग किया जा रहा है। जिसमें ऑपरेशन अस्सिटेंट, ज़ेप्टो राइडर्स, ऑपरेटर इन ऑटोमोबाइल, मार्केटिंग एडवरटाइज़िंग इत्यादि पदों हेतु प्रतिभाग कर रही हैं। इस रोजगार मेले में आई०टी०आई०, नान आई०टी०आई० उर्तीण अभ्यर्थी प्रतिभाग कर सकते है। मेले में आये अभ्यर्थियों को रोजगार संगम पोर्टल पर पंजियन भी किया जायेगा। इस हेतु अभ्यर्थी अपने शैक्षिक प्रमाण-पत्र तथा जाति प्रमाण पत्र की छाया प्रति ले आयेगे। सेवायोजन विभाग द्वारा विकसित नवीन पोर्टल रोजगारसंगम.उप.गोव.इन पर जॉब सीकर में पंजीयन की व्यवस्था है। यह रोजगार मेला पुर्णतः निःशुल्क है।
[19/01, 6:44 am] +91 96283 30454: *स्वामित्व योजनान्तर्गत संपत्ति कार्ड वितरण कार्यक्रम हुआ संपन्न।*
*माoप्रधानमंत्री, माoमुख्यमंत्री जी की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम के लाइव प्रसारण को देखा एवं सुना गया।*
*जिलाधिकारी द्वारा लाभार्थियों को घरौनी (संपत्ति कार्ड)का किया गया वितरण।*
कलमकार
कानपुर देहात
जिलाधिकारी आलोक सिंह की अध्यक्षता में स्वामित्व योजना अंतर्गत घरौनी वितरण कार्यक्रम जनपद स्तर पर सामुदायिक भवन, ईको पार्क, माती में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में सर्वप्रथम माननीय प्रधानमंत्री जी व माननीय मुख्यमंत्री जी की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम के लाइव प्रसारण को माननीय जनप्रतिनिधियों, जिलाधिकारी, घरौनी के लाभार्थियों एवं ग्रामीण जनों के द्वारा देखा एवं सुना गया। तत्पश्चात जिलाधिकारी द्वारा घरौनी के लाभार्थी अशोक, प्यारेलाल, अमर सिंह, मनफूल अभिषेक आदि को घरौनी कार्ड (संपत्ति कार्ड) का वितरण किया गया। कार्यक्रम में जिलाधिकारी द्वारा लाभार्थियों व ग्रामीण जनों को नशा मुक्ति की शपथ दिलाई गई। जिलाधिकारी ने बताया कि स्वामित्व योजना को पंचायती राज मंत्रालय, राजस्व विभाग, पंचायती राज विभाग और भारतीय सर्वेक्षण विभाग (एसओआई) के संयुक्त प्रयासों से लागू किया जा रहा है। जिलाधिकारी ने कहा कि स्वामित्व योजना से जहां एक तरफ ग्रामीणजनों के भूमि विवाद संबंधी विवादों का समाधान होगा वहीं दूसरी तरफ ग्राम पंचायत की भूमि का स्पष्ट मानचित्र प्राप्त होगा, जिससे गांव के आधारभूत संरचना के विकास के लिए विभिन्न योजनाओं को बनाना आसान होगा।इससे लाभार्थीगण विभिन्न योजनाओं का लाभ, ऋण आदि प्राप्त कर सकेंगे। जनपद मुख्यालय पर आयोजित कार्यक्रम के साथ विभिन्न तहसीलों, ब्लाकों एवं कतिपय ग्राम पंचायतों में भी माननीय प्रधानमंत्री, माननीय मुख्यमंत्री जी की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम के लाइव प्रसारण को देखा गया साथ ही लाभार्थियों को घरौनी वितरण किया गया तथा स्वामित्व योजना के लाभ से जन सामान्य को अवगत कराया गया।
कार्यक्रम में माननीय जनप्रतिनिधिगण, अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित कुमार, चेयरमैन प्रतिनिधि जीतेन्द्र सिंह गुड्डन, उप जिलाधिकारी सदर अवनीश कुमार सिंह, तहसीलदार सदर पवन कुमार, नायब तहसीलदार सदर रवीन्द्र मिश्र, जिला पंचायतराज अधिकारी विकास पटेल, खण्ड विकास अधिकारी अकबरपुर, घरौनी लाभार्थी व ग्रामीणजन उपस्थित रहे।
More Stories
लखनऊ16फरवरी25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर शाम 4 बजे की बड़ी खबरें……………….*
कानपुर नगर16फरवरी25*कलेक्टर ने डॉक्टर की फ़र्ज़ी एंट्री पकड़ी.!!*
लखनऊ16फरवरी25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर आज की ताजा खबरें