June 25, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

एटा10जुलाई24*निधौलीकला क्षेत्र में डी सी* *एम लुटेरे पिलुआ पुलिस* *और स्वाट टीम ने दबोचे*

एटा10जुलाई24*निधौलीकला क्षेत्र में डी सी* *एम लुटेरे पिलुआ पुलिस* *और स्वाट टीम ने दबोचे*

एटा10जुलाई24*निधौलीकला क्षेत्र में डी सी* *एम लुटेरे पिलुआ पुलिस* *और स्वाट टीम ने दबोचे*

एटा/निधौलीकला क्षेत्र के अन्तर्गत थाना पिलुआ पुलिस व जनपदीय स्वाॅट तथा सर्विलांस टीम को मिली बड़ी सफलता गुलाबपुर हाइवे पर हुई डीसीएम लूट की घटना का 24 घंटे के अन्दर सफल अनावरण,

दो अन्तर्जनपदीय शातिर बदमाश पीतल व लोहे के स्क्रेप भरी लूटी गई डीसीएम कुल कीमत करीब 28 लाख रुपये सहित गिरफ्तार,

एटा एसएसपी राजेश कुमार सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी जानकारी,

प्रेस कॉन्फ्रेंस में एडिशनल एसपी धनंजय सिंह कुशवाहा सीओ सदर अमित राय रहे मौजूद,

*घटना का विवरण -*
दिनांक 09.07.2024 को वादी मो0 हाजी मुकीम कुरेशी पुत्र मो0 सब्बीर कुरैशी निवासी दुर्गेश नगर रहीम नगर थाना रसूलपुर फिरोजाबाद द्वारा,

थाना पिलुआ पर लिखित सूचना दी गई कि दिनांक 08.07.2024 को समय करीब 12.30 बजे वह फिरोजाबाद से डीसीएम संख्या यूपी 12 बीटी 4923 से अपने साथी सादाब पुत्र असरफ निवासी पुराना रसूलपुर,

थाना रसूलपुर फिरोजाबाद के साथ करीब 15 टन पीतल व लोहे का स्क्रेप भरकर चालक रिषि उर्फ सुशील पुत्र सत्यवीर निवासी ग्राम खेडाहेमा थाना एका फिरोजाबाद के साथ जिला मुजफ्फरनगर बेचने हेतु निकले थे,

रास्ते में रिषि ने कमसान नहर पुल पर पिन्टू पुत्र महावीर निवासी ग्राम नगला मोती थाना एका फिरोजाबाद को भी क्लीनर बताकर साथ में लिया,

जब वे लोग समय करीब 21.45 बजे रात्रि गुलाबपुर नेशनल हाइवे पर पहुँचे तो मोटर साइकिल सं- यूपी 86 एजे 5844 सवार तीन अज्ञात व्यक्तियों ने,

ओवरटेक करके गाड़ी को रुकवा लिया तथा ड्राइवर रिषि व तीनों अज्ञात व्यक्ति मारपीट कर उनसे गाड़ी, वादी और उसके साथी सादाब का मोबाइल व करीब 9000 रुपये छीन कर भाग गए हैं,

इस सूचना पर थाना पिलुआ पर मुअसं- 309(6), 61(2) बीएनएस बनाम रिषी उर्फ सुशील आदि 05 नफर पंजीकृत किया गया,

*अनावरण तथा गिरफ्तारी,*
दिनांक 10.07.2024 को थाना पिलुआ पुलिस, जनपदीय स्वाॅट तथा सर्विलांस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर उपरोक्त घटना में,

वाॅछित चल रहे दो अभियुक्तों अभिषेक कुमार व पिंटू यादव को समय प्रातः करीब 04.35 बजे नगला दीप के पास के जंगल से गिरफ्तार किया गया है,

गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से लूटी गई डीसीएम मय स्क्रेप तथा दो मोबाइल व नकदी बरामद किया गया है,

अभियुक्तों के विरुद्ध थानास्तर से आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है साथ ही फरार अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु टीम गठित कर सार्थक प्रयास किए जा रहे हैं,

*मुख्य बिन्दु -*
1. दिनांक 08.07.2024 को अभिषेक को कौशल ने फोन करके बुलवाया और अपने साथी रिषी उर्फ सुशील की सहायता से स्क्रैप से भरी गाड़ी को लूटने की योजना बनाई जिसमें अनुज, संकेत भी शामिल थे,

2. दिनांक 08.07.2024 की रात्रि में अभिषेक, अनुज व कौशल अपनी मोटर साइकिल संख्या यूपी 86 एजे 5844 से डण्डा लेकर गुलाबपुर नेशनल हाईवे पर पहुंचे और गाड़ी का इन्तजार करने लगा,

3. जैसे ही गाड़ी चैथा मील पर आयी तो रिषी ने फोन करके अनुज को बताया जिसके बाद उन्होंने गाड़ी का पीछा किया,

4. गुलाबपुर के पास रिषी उर्फ सुशील ने योजना के अनुसार गाड़ी को धीमा कर दिया जिससे उन्होंने गाडी को ओवरटेक किया और रिषी ने गाडी रोककर व्यापारी के साथ डण्डों से मारपीट कर गाड़ी से उतारकर मोबाइल व पैसे लूट लिये तथा स्क्रैप से भरी गाडी को छीनकर भाग गये,

5. क्लीनर पिन्टू यादव गाड़ी में बैठे बैठे ही अपने अन्य साथियों को गाड़ी की लोकेशन की जानकारी दे रहा था,

6. संकेत अपनी पल्सर बाइक से रेकी करते हुए गाड़ी का पीछा करते हुए चल रहा था अपने अन्य साथियों को गाड़ी की लोकेशन की जानकारी दे रहा था,

7. सभी 06 अभियुक्तों द्वारा लूटे गये रुपयों को आपस में बांट लिया गया था,

8. सुशील उर्फ रिषि शातिर किस्म का व्यक्ति है उसने अपनी पहचान छुपाकर मनोज पुत्र रतन सिंह निवासी त्रिलोकपुरा जैखूआ थाना कुरावली जनपद मैनपुरी के नाम से डीएल व आधार कार्ड रखकर करीब 08 दिन पूर्व उक्त गाड़ी पर काम करना शुरू किया था,

*गिरफ्तार अभियुक्तों का नामपता -*
1. अभिषेक कुमार पुत्र रमेश चंद्र निवासी जिमिसपुर थाना सिकन्दराराऊ, हाथरस (उम्र करीब 22 वर्ष)
2. पिंटू यादव पुत्र महावीर सिंह निवासी नगला मोती थाना एका, फिरोजाबाद (उम्र करीब 22 वर्ष)

*फरार अभियुक्तों का नामपता -*
1. रिषि उर्फ सुशील पुत्र सत्यवीर निवासी खेरीएमा थाना एका जनपद फिरोजाबाद
2. अनुज पुत्र अजीत सिंह निवासी ग्राम रतिभानपुर थाना सि0राऊ जनपद हाथरस
3. संकेत निवासी खेरीएमा जनपद फिरोजाबाद
4. कौशल पुत्र कैलाश निवासी ग्राम रतिभानपुर थाना सि0राऊ जनपद हाथरस

*बरामदगी -*
1. एक डीसीएम संख्या यूपी 12 वीटी 4923 (कीमत करीब 15,20,000 रूपये)
2. पीतल व लोहे का स्क्रैप वजन 15 टन (कीमत करीब 12,99,000 रूपये)
3. 2200 रूपये नगद
4. 02 एंड्रॉयड मोबाईल

*अनावरण करने वाली टीम,*
1. प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार सिंह
2. उ0नि0 अनिल कुमार यादव
3. उ0नि0 जुगेन्द्र उपाध्याय
4. उ0नि0 अक्षय सिवाच
5. है0का0 होशियार सिंह
6. का0 पूरन सिंह
7. है0का0 अमित तौमर सर्विलांश टीम एटा
8. का0 जितेन्द्र राघव सर्विलांश टीम एटा
9. का0 शीषपाल सिंह स्वाट टीम एटा

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.