ब्रेकिंग
उन्नाव25अक्टूबर25*शुभी हत्या कांड में पुलिस ने घटना के 3घंटे के भीतर ही हत्यारे को पकड़ कर घटना का खुलासा कर दिया
बीती रात सदर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत शुभी अस्पताल के पास हुए हत्या कांड में पुलिस ने घटना के 3घंटे के भीतर ही हत्यारे को पकड़ कर घटना का खुलासा कर दिया
थाना कोतवाली सदर पुलिस एवं एसओजी/सर्विलांस टीम द्वारा हत्या कारित करने वाले अभियुक्त को मुठभेड़ में किया गिरफ्तार किया गया है
सहायक पुलिस अधीक्षक आई पी एस सी ओ सिटी दीपक यादव ने बताया कि आज दिनांक 25.10.2025 को समय करीब 03.00 बजे थाना कोतवाली सदर पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि करोवन रोड पर कारोवन गांव के पास मुकदमा अपराध संख्या 933/25 धारा 103(1) बीएनएस से संबंधित अभियुक्त सज्जन राठौर मौजूद है। प्राप्त सूचना के आधार पर थाना कोतवाली सदर पुलिस एवं एसओजी/सर्विलांस टीम द्वारा तत्काल मौके पर पहुंच कर घेराबंदी की गई तो अभियुक्त व उसके एक साथी द्वारा पुलिस टीम पर फायर कर दिया गया। आत्मरक्षार्थ पुलिस टीम द्वारा की गई फायरिंग में एक अभियुक्त के पैर में गोली लग गई एवं उसे पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया तथा एक अन्य अभियुक्त अंधेरे का फायदा उठा कर मौके से भाग गया। पूछताछ पर घायल अभियुक्त ने अपना नाम सज्जन राठौर पुत्र स्व0 लाल बहादुर निवासी वृंदावन कॉलोनी आदर्श नगर थाना कोतवाली सदर जनपद उन्नाव उम्र करीब 30 वर्ष बताया और उसने बताया कि बीती रात 24.10.2025 को समय करीब 22:30 बजे मैंने अपने मौसेरे भाई संतोष पुत्र स्व0 कृष्ण लाल निवासी मानस विहार थाना कोतवाली सदर के साथ मिलकर पुरानी रंजिश के कारण संजय सिंह पुत्र राजेंद्र सिंह निवासी भैसई नौबस्ता थाना अचलगंज वर्तमान पता गल्ला गोदाम के पीछे थाना कोतवाली सदर, की हत्या उत्तम हॉस्पिटल के सामने सिर में ईंट मारकर कर दी थी।
मुठभेड़ में घायल अभियुक्त को उपचार हेतु जिला अस्पताल उन्नाव भर्ती कराया गया है
एवं फरार अभियुक्त संतोष की गिरफ्तारी के प्रयास सहित अन्य आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।

More Stories
कानपुर देहात13नवम्बर25*अमराहट कैनाल तहसील सिकन्दरा स्थित यमुना नदी में 2.00 लाख मत्स्य अंगुलिका छोड़ी गयी।*
कानपुर देहात 12 नवंबर 2025*विधिक जागरूकता शिविर का हुआ आयोजन, दी गई जानकारी*
पंजाब 13/11/25*गांव से सप्लाई हो रहा मिलावटी दूध, लोगों ने की कार्यवाई की मांग