उत्तराखंड15सितम्बर24* देहरादून पॉलिथीन मुक्त जागरूकता अभियान के दौरान जूट के बैग बांटे गए,
मुकेश घनवाल
सब्जी मंडी क्षेत्र में जूट बैग वितरित कर पॉलिथीन मुक्त जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन।
आज अखिल भारतीय पर्यावरण संरक्षण गतिविधि दक्षिण महानगर देहरादून एवम सरस्वती विहार विकास समिति द्वारा आज सरस्वती विहार सब्जी मंडी में पॉलिथीन मुक्त जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन दक्षिण महानगर शिक्षण संस्थान प्रमुख राजेश्वरी सेमवाल के नेतृत्व में किया गया। कार्यक्रम में समिति के अध्यक्ष पंचम सिंह बिष्ट ने कहा कि पॉलिथीन किस तरह से पर्यावरण एवम मानव जीवन को किस प्रकार से प्रभावित कर रहे हैं ये हम सभी भलीभांति जानते हैं। हमे स्वयं को ही बदलना होगा जिससे इस गंभीर समस्या से निजात मिल सके। इस अवसर पर महानगर पर्यावरण संयोजक जगदंबा नौटियाल जी ने कहा कि हमे एकल उपयोग पॉलिथीन से बचना चाहिए और अपने घर के कूड़े का निस्तारण घर पर ही किया जाना चाहिए। क्षेत्र के पार्षद विमल उनियाल ने आमजन एवम सब्जी मंडी विक्रेताओं से पॉलिथीन के इस्तमाल ना करने का आह्वान किया। पर्यावरण संयोजक सुभाष नगर विकास नौटियाल ने कहा कि आज पॉलिथीन सूक्ष्म प्लास्टिक के रूप में मानव शरीर में पहुंच चुका है जिससे कि कैंसर जैसी गंभीर बीमारी का खतरा पैदा होता है,
More Stories
मथुरा21दिसम्बर24*स्कूली बच्चों के लिए निशुल्क नेत्र परीक्षण पर जानकारी देते हुए नेत्र चिकित्सालय के निर्देशक अनिल भटनागर।
कानपुर नगर21दिसम्बर24*आजाद समाज पार्टी जिला अध्यक्ष को पुलिस ने लिया हिरासत में*
लखनऊ21दिसम्बर24*तहसील प्रशासन की उदासीनता के कारण बार बार शिकायत के लिए ग्रामीण मजबूर*