इटावा10सितम्बर*परशुराम सेवा समिति उ.प्र. की समस्त इकाइयां भंग*
इकदिल, इटावा- परशुराम सेवा समिति उ.प्र. की प्रदेश, जिला व नगर की समस्त इकाइयां भंग कर दी गयीं है l उक्त जानकारी देते हुए परशुराम सेवा समिति उ. प्र. के प्रदेश अध्यक्ष डा. सुशील सम्राट ने बताया कि प्रदेश कार्यकारिणी, जिला कार्यकारिणी व नगर कार्यकारिणी एवं महिला प्रकोष्ठ इकाई को तत्काल प्रभाव से भंग कर दिया गया है l प्रदेश अध्यक्ष डा. सुशील सम्राट ने आगे बताया कि शीघ्र ही सदस्यता अभियान शुरू किया जायेगा उसके बाद समस्त इकाइयों का पुनः गठन किया जायेगा l नयी कमेटी में सक्रिय व लगनशील लोगों को ही पद दिये जायेगें l उन्होेंने बताया कि एक सप्ताह के अंदर नगर, जिला व प्रदेश स्तर पर सदस्यता प्रभारी नियुक्त किये जायेगें
More Stories
बरेली08जुलाई25* असम से हेरोइन लेकर पहुंची लेडी तस्कर गिरफ्तार
08 जुलाई 2025* यूपीआजतक चैंनल पर 11:00 बजे की राज्य,देश, विदेश की ख़ास ख़बरें।
मथुरा 8 जुलाई 25 *वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर मुड़िया पूर्णिमा मेला को संपन्न करने के लिए फ्लड पुलिस के द्वारा रिवर पेट्रोलिंग