December 9, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

इटावा03अगस्त21*पदयात्रा पर निकले आशीष चित्रांशी का करहल फिर सैफई में ज़ोरदार स्वागत

इटावा03अगस्त21*पदयात्रा पर निकले आशीष चित्रांशी का करहल फिर सैफई में ज़ोरदार स्वागत

इटावा03अगस्त21*पदयात्रा पर निकले आशीष चित्रांशी का करहल फिर सैफई में ज़ोरदार स्वागत

पत्रकारों की सुरक्षा के लिए कानून बनाने की मांग को लेकर पदयात्रा पर निकले आशीष चित्रांशी का करहल फिर सैफई में ज़ोरदार स्वागत

इटावा। नोएडा दिल्ली से पदयात्रा कर आ रहे यूसी न्यूज़ के प्रधान संपादक आशीष चित्रांशी जी का सैफई में बैंड बाजों के साथ फूल मालाओं से स्वागत किया गया।
इस दौरान प्रधान संपादक आशीष चित्रांशी जी ने कहा के पत्रकारों पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ यूपी सरकार को पत्रकार सुरक्षा कानून बनना चाहिए।
उन्होंने कहा कि पत्रकारों की आवाज दबाने के लिए हर एक व्यक्ति खड़ा है पत्रकारिता लोकतंत्र का स्वतंत्र स्तंभ है। लोकशाही को दुनिया की सबसे खूबसूरत पद्धति माना गया है जिसमें लोकतंत्र दुनिया केगरीब कमजोर व्यक्ति बात की कहने का की आजादी रखता है।
उन्होंने कहा कि पत्रकारिता एक ऐसा माध्यम है जो गरीब व्यक्ति की आवाज को प्रधानमंत्री मुख्यमंत्री तक पहुंचाने का माध्यम है उन्होंने कहा कि हमारी पद यात्रा यहीं पर नहीं खत्म होगी यह अभी लखनऊ तक चलेगी जिसके बाद हम राष्ट्रपति व राज्यपाल के नाम लखनऊ में ज्ञापन देंगे।
हम सभी पत्रकारों की तरफ से मांग करते हैं पत्रकार सुरक्षा कानून बनाया जाए जिसमें पत्रकारों के साथ हो रहे अन्याय के खिलाफ को रोका जाए।

स्वागत में इलेक्ट्रॉनिक एवं प्रिंट मीडिया एसोसिएशन के प्रदेश प्रभारी सुघर सिंह, मैनपुरी जिलाध्यक्ष सायमुल हसन, जिला प्रभारी मैनपुरी रौली यादव, जिलाध्यक्ष इटावा प्रवीन गौतम, वरिष्ठ उपाध्यक्ष डा. प्रवीन कुमार , आगरा मंडल अध्यक्ष राजीव यादव, कानपुर मंडल सचिव विनीत कुमार, प्रदीप यादव, उदित राज न्यूज चैनल एजेंसी के पत्रकार पुष्पराज बीपी सिंह यादव, सुबोध पाठक समेत तमाम पत्रकार बंधुओ ने आशीष चित्रांशी का जोरदार स्वागत किया गया।

About The Author

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.