दुर्घटना अपडेट
*इटावा 21 सितंबर । डीएफसीसी फ्रेट कॉरिडोर रेल मार्ग पर मालगाड़ी हुई दुर्घटनाग्रस्त*
दुर्घटनाग्रस्त मालगाड़ी के नीचे आधा दर्जन लोगों के फंसे होने की आशंका एक की हुई मौत
वैदपुरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत नवनिर्मित जिला जेल महोला के पास में घटी दुर्घटना
दिल्ली से कानपुर जा रही थी मालगाड़ी
पुलिस और प्रशासनिक अमला मौकाये वारदात के लिए हुए रवाना।
आज देर शाम हुये ट्रेन हादसे में बकरियां चरा रहे
अनुराग पुत्र दीवान सिंह 12 वर्ष,गौरव पुत्र शैलेन्द्र कुमार 9 वर्ष ,सुमन पत्नी अर्जुन सिंह 50 वर्ष है। वहीं सचिन कुमार पुत्र राकेश कुमार उम्र 12 वर्ष की मृत्यु हो गई है। अन्य दो लोगो को प्राइवेट एम्बुलेंस से अस्पताल ले जाया गया है जिसकी जानकारी नही हो सकी है।
More Stories
प्रयागराज6अगस्त25*नगर निगम प्रयागराज ने लगवाया एक्सिस बैंक के सहयोंग से हेल्थ चेकअप कैम्प।*
प्रयागराज6अगस्त25*प्राथमिक विद्यालय की छत जर्जर होने से बच्चों को स्कूल भेजने से कतरा रहे अभिभावक*
रोहतास6अगस्त25* फरोग-ए-उर्दू सेमिनार, मुशायरा और उर्दू कार्यशाला का आयोजन किया गया*