October 2, 2023

UPAAJTAK

TEZ KHABAR

इटावा 04 अगस्त -ध्वनि तेज वाहनों पर यातायात प्रशाशन का चला चाबुक,

ब्रेक

इटावा 04 अगस्त -ध्वनि तेज वाहनों पर यातायात प्रशाशन का चला चाबुक,एक दर्जन से अधिक वाहन स्वामियों के काटे चलान,इटावा के व्यस्ततम शास्त्री चौराहे से लेकर मालगोदाम रोड पर चला चेकिंग अभियान,यातायात प्रशाशन लगाततार वाहन स्वामियों को यातायात के निर्देशो का पालन करवाने का दे रहा निर्देश,वही एआरटीओ ब्रजेश यादव व यातायात प्रभारी राजकुमार शर्मा की टीम सहित शहर के कई हिस्सों में चला रही चेकिंग अभियान ।