आगरा 18 मार्च*स्मार्ट सिटी मतलब महा घोटाला*
आगरा में स्मार्ट सिटी के नाम पर महा घोटाला हुआ है जिसकी तस्वीर अब साफ होती हुई दिख रही है लेकिन सरकार किसी प्रकार की जांच कराने से बच रही है सरकार के नुमाइंदे अपना अपना हिस्सा लेकर चुप बैठे हुए प्रतीत होते हैं इसकी पोल खोल दी भाजपा के ही एक विधायक ने डॉक्टर जी एस धर्मेश में मुझे तो लगता है क्योंकि वह दलित विधायक हैं इसलिए उनकी बात को नहीं सुना जा रहा है उन्होंने स्पष्ट आरोप लगाया है कि नवीन जैन महापौर के कार्यकाल में स्मार्ट सिटी के नाम पर जो घोटाला हुआ है उनके अधिकारियों ने ₹800 का मीटर के लिए ₹8000 वसूले हैं , 143 करोड़ की लागत से पानी की लाइन डाली लेकिन उसमें पानी आज तक नहीं आ पा रहा है, कार्य की गुणवत्ता बहुत ही खराब हुई ऊंचे स्तर की कमीशन खोरी और रिश्वतखोरी हुई ,जी-20 के नाम पर लूट करी गई , जी-20 के कार्यों में बहुत घोटाला हुआ है और तो और ठेका देने के नाम पर भी अनियमितताओं का भंडारण है जिसके लिए हाईकोर्ट तक में लोगों ने रिट कर रखी है इसके अतिरिक्त लोक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता इंजीनियर आनंद कुमार ने अपनी रिपोर्ट में 59 22 को स्पष्ट रूप से कहा कि कार्यस्थल के निरीक्षण में पाया गया कि कराए गए कार्यों की गुणवत्ता संतोषजनक प्रतीत नहीं होती है इसका अर्थ यह है कि निश्चित ही शहर में स्मार्ट सिटी के नाम पर लूट हुई यहां 106 करोड़ के फुटपाथ बनेगी और टूट भी गए सड़क धंसने का लगातार चित्र अखबार छपते रहे शौचालय की अवस्था किसी से छुपी नहीं है जगह-जगह सड़कें आज भी 10 रही हैं जलभराव पूरे शहर में बहुत बड़े स्तर पर हो रहा है कैमरा के नाम पर घोटाला हो ही चुका कैमरा काम नहीं कर रहे हैं इसके अतिरिक्त नगर निगम में पिछले कार्यकाल में जिसके महापौर श्रीमान नवीन जैन रहे हैं उनके कार्यकाल में कूड़ा घोटाला पेड़ घोटाला स्मार्ट सिटी का घोटाला और पंचर घोटाला गाड़ियों की खरीद में घोटाला आदि बहुत से घोटाले प्रमुख हैं इनके लिए निवर्तमान महापौर को स्पष्टीकरण जारी करना चाहिए और अपनी गलती को भी स्वीकार ना चाहिए तथा वर्तमान स्मार्ट सिटी के नाम पर घोटाला करने वाले अधिकारियों के खिलाफ सरकार को जांच कराकर गंभीर कार्यवाही करनी चाहिए नहीं तो आम आदमी पार्टी रोड पर बैठकर धरना प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होगी ।
More Stories
प्रयागराज30मार्च*एक बार एक साधारण व्यक्ति ने खुश होकर एक पत्रकार महोदय को नई साइकिल भेंट कर दी , पर उसमें कैरियर नहीं था।
मथुरा 30 मार्च 2023*को मां चंद्रावली माता के मंदिर पर उमड़ी भक्तों की भीड़।
औरैया30मार्च*आज रामनवमी के उपलक्ष्य में भगवान श्री राम जी की शोभायात्रा दिबियापुर में निकाली गई*