अलीगढ़9अक्टूबर24*भाजपा प्रदेश अध्यक्ष चौधरी भूपेंद्र सिंह पिसावा में OBC सम्मेलन को करेंगे संबोधित
अलीगढ़ से ब्यूरो चीफ शिवानी जैन एडवोकेट यूपीआजतक
अलीगढ़ के खैर विधानसभा क्षेत्र के पिसावा में भारतीय जनता पार्टी ( भाजपा ) उपचुनाव को ध्यान में रखते हुए एक महत्वपूर्ण OBC सम्मेलन आयोजित कर रही है । भाजपा प्रदेश अध्यक्ष चौधरी भूपेंद्र सिंह इस सम्मेलन में , दोपहर 12 बजे राठी फार्म हाउस ( जट्टारी रोड ) पर संबोधित करेंगे । इस सम्मेलन का आयोजन ओबीसी मोर्चा की ओर किया जा रहा है , जिसमें चौधरी भूपेंद्र सिंह के मुख्य भाषण की उम्मीद है कि वह उपचुनाव की रणनीति और ओबीसी समुदाय के लिए पार्टी की नीतियों पर केंद्रित होगा । भाजपा जिलाध्यक्ष चौधरी कृष्णपाल सिंह लाला प्रधान ने बताया कार्यक्रम की तैयारियों को आज अंतिम रूप दिया जा रहा है । पिछले कुछ समय में भाजपा ने खैर विधानसभा में कई सभाएं आयोजित की हैं , जिसमें प्रदेश के वरिष्ठ नेता , मंत्री , और संगठन के पदाधिकारी शामिल हुए हैं । यह सम्मेलन भाजपा के चुनावी अभियान को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है ।
More Stories
पूर्णिया बिहार 14 दिसंबर24*अवैध कोडिन युक्त कफ सिरप एवं शराब बरामद अभियुक्त गिरफ्तार ।
सिद्धार्थनगर11दिसम्बर24*विश्व भ्रष्टाचार दिवस पर भनवापुर में भ्रष्टाचार भी शर्माया।**मनरेगा की दिहाड़ी में भ्रष्टाचार का कोढ़।*
प्रयागराज11दिसम्बर24*नीलकंठ द्वार औद्योगिक थाना क्षेत्र के समीप बना रहे द्वार कुछ इस प्रकार बनकर होगा तैयार।