November 1, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

अलीगढ़8अक्टूबर24*एचएमए मीट फैक्ट्री से आठ कर्मचारी भी किए गिरफ्तार।

अलीगढ़8अक्टूबर24*एचएमए मीट फैक्ट्री से आठ कर्मचारी भी किए गिरफ्तार।

अलीगढ़8अक्टूबर24*एचएमए मीट फैक्ट्री से आठ कर्मचारी भी किए गिरफ्तार।

अलीगढ़ से शिवानी जैन की रिपोर्ट यूपीआजतक

 

शहर में चर्बी की दुर्गंध को लेकर तालसपुर की एचएमए मीट फैक्ट्री पर हुई सीलिंग की कार्रवाई के दौरान आठ कर्मचारी भी गिरफ्तार किए गए । इन सभी पर पनैठी के पशु चिकित्सा अधिकारी की ओर से रोरावर में मुकदमा दर्ज कराया गया है । मुकदमे में निर्धारित समय अवधि के बाद भी पशु कट्टी को पशु क्रूरता मानते हुए पशु क्रूरता की धारा में ही मुकदमा दर्ज कराया गया है । सीओ प्रथम अभय पांडेय के अनुसार रात में एडीएम सिटी , एसपी सिटी , प्रदूषण नियंत्रण , खाद्य सुरक्षा , पशु आदि विभागों के अधिकारियों द्वारा संयुक्त रूप से रात में चेकिंग की गई । इस दौरान तालसपुर की एचएमए एग्रो इंडस्ट्री लिमिटेड मीट फैक्ट्री पर पौने दस बजे चेकिंग में पचास करीब महर्षि वंशीय पशुओं की कट्टी होती पाई गई ।