July 27, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

अलीगढ़09जून24*पेयजल व्यवस्था में सुधार के लिये नगर आयुक्त ने उठाया कदम : लागू होगी वन टाइम - वन वाटर सप्लाई व्यवस्था

अलीगढ़09जून24*पेयजल व्यवस्था में सुधार के लिये नगर आयुक्त ने उठाया कदम : लागू होगी वन टाइम – वन वाटर सप्लाई व्यवस्था

अलीगढ़09जून24*पेयजल व्यवस्था में सुधार के लिये नगर आयुक्त ने उठाया कदम : लागू होगी वन टाइम – वन वाटर सप्लाई व्यवस्था

अलीगढ़ (शिवानी जैन एडवोकेट ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट)

पेयजल की किल्लत से जूझ रहे शहरवासियों को जल्द बड़ी राहत मिलने वाली है । वहीं दूसरी ओर पेयजल की बर्बादी और गंदे पानी की समस्या को पैदा करने वाले भी नगर निगम के रडार पर आ गए हैं । नगर निगम की पेयजल आपूर्ति के समय से पहले अपने अपने घरों में हेवी मोटर लगाकर पानी खींचने के कारण पेयजल पाइप लाइनों में गंदगी आने के कारण क्षेत्र में दूषित पेयजल आपूर्ति की समस्याएं दिन प्रतिदिन बढ़ रही है । नगर आयुक्त ने सार्वजनिक शनिवार को अपने कैंप कार्यालय पर एक आपातकालीन बैठक बुलाई । नगर आयुक्त ने चंदनिया , शाह जमाल , रोरावर , सराय रहमान माबूद नगर क्षेत्र में पेयजल की किल्लत की समस्याओं व सभी जोन के सभी पार्षद वार्ड को पेयजल लीकेज से मुक्त बनाने की ख़राब प्रगति होने पर पेयजल प्रभारी को आड़े हाथ लेते हुए अगले 48 घंटे में व्यवस्था में सुधार लाने के निर्देश दिए । नगर आयुक्त ने विद्युत आपूर्ति में बाधा होने विद्युत कनेक्शन लगाने में देरी करने को देखते हुए मुख्य अभियंता विद्युत से बात की । साथ ही जिन – जिन क्षेत्रों में जलाशय को भरने हेतु नलकूप संचालित हो रहे हैं उन क्षेत्रों में रात में ट्रिपलिंग नहीं करने और जल्द से जल्द नए नलकूपों में कनेक्शन करने के लिए कहा । नगर आयुक्त ने जीएम जल को गंदे पानी की समस्याओं और पेयजल की किल्लत वाले मोहल्ले में रोज़ाना निरीक्षण करने , पानी की टेस्टिंग करने की जिम्मेदारी दी । उन्होंने नगरीय क्षेत्र में पाइपलाइन के आख़िरी छोर पर लगे वॉटर कैप को सप्ताह में एक बार निकालकर वाटर लाइन की सफाई सभी क्षेत्रों में कराए जाने के लिये कहा । बैठक में अपर नगर आयुक्त राकेश कुमार यादव , महाप्रबंधक जल अनवर ख्वाजा , तकनीकी कंसलटेंट चंदन सिंह , सहायक अभियंता लक्ष्मण सिंह , अवर अभियंता नरेंद्र , स्टेनो देश दीपक , पीआरओ एहसान रब व सभी सीवर प्रभारी मौजूद थे ।

About The Author

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.