संवादाता – सतेन्द्र सिंह की खास ख़बर यूपीआजतक
ब्रेकिंग न्यूज़-
अलीगढ़08मई24*टप्पल थाना क्षेत्र के गाँव नूरपुर में किसानों की डण्डे से पीट पीटकर हत्या कर दी।
अलीगढ़ जिले के #टप्पल थाना क्षेत्र के गांव नूरपुर में अफजाल ने एक के बाद एक दो किसानों की डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी। बाद में आरोपी ने अपने सभी कपड़े उतारकर लालाराम के ऊपर डाले और शव को आग लगा दी। इस बीच जफर ने भी दम तोड़ दिया। इसके बाद आरोपी अफजाल ने नग्न होकर गांव की महिलाओं का भी पीछा किया। इस बीच गुस्साए लोगों ने अफजाल को भी 72 हूरों के पास पहुंचा दिया।
ट्रिपल मर्डर के बाद गांव में कोहराम है तो मामला दो समुदायों से जुड़ा होने के चलते पुलिस सतर्क है। वहीं आरोपी अफजाल मानसिक रूप से विक्षिप्त बताया जा रहा है। जांच जारी है।

More Stories
कुशीनगर 25/11/25**विकासखंड तमकुही के ग्राम सभा बगही में विकास के नाम पर हो रहा भारी भ्रष्टाचार
अयोध्या25/11/25*ध्वजारोहण का इंतज़ार हुआ खत्म, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहुंचे अयोध्या*
कानपुर नगर 25/11/25*बिठूर में दर्दनाक सड़क हादसा, बाइक सवार किसान अशर्फी लाल की मौत*