अब्दुल जब्बार
अयोध्या5सितम्बर25*मवई ब्लॉक में शान ओ शौकत से निकला जुलूस-ए-मोहम्मदी जगह-जगह हुआ इस्तकबाल
कारी अजीमुद्दीन खां व मौलाना कामिल हुसैन नदवी ने दिया अमन-ओ-मोहब्बत का पैग़ाम
भेलसर(अयोध्या)जश्न-ए-मिलादुन्नबी व बारह रबी उल अव्वल के मौके पर ब्लॉक मवई क्षेत्र के विभिन्न ग्रामों में जुलूस-ए-मोहम्मदी पूरे शान-ओ-शौकत और अकीदत के साथ निकाला गया। जिस रास्ते से जुलूस ए मोहम्मदी निकल रहा था अकीदतमंदों ने जगह-जगह उसका इस्तकबाल किया और रसूल-ए-पाक की बारगाह में दरूदो-सलाम पेश किया। नेवरा में मदरसा आयशा लिल बनात के बच्चों ने जुलूस ए मोहम्मदी निकाला,ग्राम सण्डवा,ग्राम कोंडरा,ग्राम रजनपुर,ग्राम मवई,ग्राम सिपाहिया,ग्राम मोहम्मदपुर और ग्राम बसौढी में लोगों ने बड़ी ही गर्मजोशी से जुलूस का स्वागत किया।
ग्राम नेवरा में पूर्व प्रधान इदरीश खां ने अपने आवास पर जुलूस ए मोहम्मदी का इस्तकबाल कर मिठाई बांटी। वहीं ग्राम राजनपुर में प्रधान कारी अजीमुद्दीन खां के आवास पर तकरीरी प्रोग्राम आयोजित हुआ और जुलूस-ए-मोहम्मदी का गर्म जोशी से इस्तकबाल किया गया।
इस मौके पर कारी अजीमुद्दीन खां ने कहा कि हज़रत मोहम्मद स०अ० सारी इंसानियत के लिए रहमत बनकर आए। हमें उनकी सीरत को अपनाना चाहिए और अमन,मोहब्बत व भाईचारे का पैग़ाम हर इंसान तक पहुँचाना चाहिए। जुलूस-ए-मोहम्मदी इसी पैग़ाम-ए-रिसालत को आम करने का ज़रिया है।
वहीं मौलाना कामिल हुसैन नदवी ने अपने खिताब में कहा कि पैग़म्बर-ए-इस्लाम हजरत मोहम्मद साहब की तालीमात इंसानियत के लिए हिदायत और रहमत का जरिया हैं। आज के दौर में हमें नबी-ए-करीम स०अ० के उसूल-ए-ज़िंदगी पर अमल करने की सख़्त ज़रूरत है। यही हमारी कामयाबी और दुनियां में अमन की ज़मानत है। जुलूस के दौरान जगह-जगह नात-ए-पाक की महफ़िलें सजती रहीं,फूलों की बरसात होती रही और राहगीरों व अकीदतमंदों में तबर्रुक़ तक़सीम किया गया। माहौल “नारा-ए-तकबीर” और “नारा-ए-रिसालत” की सदाओं से गूंज उठा। पूरे इलाके में जश्न का माहौल देखने को मिला और जुलूस पुर अमन तरीके से अपनी मंज़िल तक पहुँचा। प्रशासन और आयोजन कमेटी की तरफ से मुकम्मल इंतज़ाम किए गए थे, जिसकी वजह से माहौल सकून और रूहानियत से भरपूर रहा।
जुलूस का इस्तकबाल करने वालों में प्रमुख रूप से समाजसेवी दानिश हुसैन,हाफिज यूसुफ,बाबा जुबेर अहमद,पूर्व प्रधान इदरीश खां, समाजसेवी सवीना खातून,पूर्व प्रधान गुड्डू खां,रिजवान खां,जुनेद अहमद,ऐश मोहम्मद,सुएब खां,विपिन सम्राट,इज़लाल खां,आसिफ आरिफ ठाकुर,राहत उल्लाह खां,शेर खां,अंसार खां,आमिर खां,गुल मोहम्मद,मेराज अहमद, इशराक खां,मुश्ताक अंसारी,वसीम अहमद आदि शामिल रहे।

More Stories
मथुरा 18 नवंबर 25*थाना माँट पुलिस द्वारा 01 वांछित बाल अपचारी को किया गया गिरफ्तार ।*
अयोध्या 18/11/25*तहसील के कर्मचारियों पर साक्ष्य छुपाने का लगा आरोप पत्रावली की जांच करने की हुई मांग।*
नई दिल्ली 18/11/2025*आज के प्रमुख अंतर्राष्ट्रीय समाचार (18 नवंबर 2025):