July 27, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

अयोध्या31अक्टूबर23*आश्वासन नही क्रियान्वयन तक जारी रहेगा अधिवक्ताओं का धरना

अयोध्या31अक्टूबर23*आश्वासन नही क्रियान्वयन तक जारी रहेगा अधिवक्ताओं का धरना

अयोध्या से अब्दुल जब्बार यूपीआजतक

अयोध्या31अक्टूबर23*आश्वासन नही क्रियान्वयन तक जारी रहेगा अधिवक्ताओं का धरना

भेलसर(अयोध्या)बार एसोसिएशन रुदौली की मंगलवार को आम सदन की बैठक हंगामेदार रही।अधिवक्ताओं ने सोमवार को एसडीएम के धरना प्रदर्शन स्थल पर दिए गए आश्वासन को छलावा बताया।बैठक में अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन जारी रखने का निर्णय लिया गया।
मालूम हो कि तहसील रुदौली के अधिवक्ता अखिलेश अवस्थी पर दर्ज मुकदमा सीओ सर्किल रुदौली से स्थानांतरित किये जाने व मारपीट के दौरान घायल अधिवक्ता की बहन का मेडिकल कराए जाने की मांग को लेकर चल रहा अधिवक्ताओं का धरना,प्रदर्शन,कलम बंद हड़ताल चल रहा। सोमवार को तीसरे दिन धरना स्थल पर आई एसडीएम अंशिका दीक्षित ने अधिवक्ताओं की माग पूरी कराने का आश्वासन दिया था।जिसपर धरना मंगलवार को आम सदन की बैठक तक स्थगित करने की घोषणा की थी।मंगलवार को अधिवक्ता ने कहा की उपजिलाधिकारी ने केवल आश्वासन दिया है।माग पर निर्णय न होने तक प्रदर्शन जारी रहेगा।बार अध्यक्ष हरि नारायण यादव ने बताया कि मंगलवार को आम सदन मे एसडीएम से आश्वासन नही क्रियान्वयन कराने की माग उठी।सर्व सम्मति से माग पूरी होने तक धरना प्रदर्शन जारी रखते हुए दिन में ग्यारह बजे से तीन बजे तक कलम बंद हड़ताल का निर्णय लिया गया।कहा की अधिवक्ताओं का प्रतिनिधि मंडल भी उच्चाधिकारियों से मिलेगा।इस मौके पर महामंत्री सन्तोष कुमार पाण्डेय,कोषाध्यक्ष ओम प्रकाश,राम भोला तिवारी,साहेब सरन वर्मा, गया शंकर कश्यप, विनोद कुमार लोधी,कुलभूषण यादव,कमरुद्दीन अहमद,रवींद्र तिवारी,पुष्कर तिवारी,अनिल मिश्र,मो0 फ़हीम खान,वेद प्रकाश तिवारी,रविंद्र तिवारी,इंद्र सेन मिश्र,प्रमोद दिवेदी,अब्दुल हई खान,गोरखनाथ तिवारी,रमेश तिवारी,अखण्ड सिंह आदि मोजूद रहे।

About The Author

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.