अयोध्या28नवम्बर23*प्राण प्रतिष्ठा से पहले राम मंदिर के स्थाई सुरक्षा समिति बैठक आज
अयोध्या समेत राम जन्मभूमि परिसर की सुरक्षा पर होगा रिब्यू बैठक
प्राण प्रतिष्ठा के लिए मंदिर की सुरक्षा का बन रहा नया खाका
सुबह 10 बजे अयोध्या पहुंचेंगे एडीजी सुरक्षा, एडीजी जोन
राम जन्मभूमि परिसर में होगीं स्थाई सुरक्षा समिति की बैठक
आईजी, एसएसपी समेत पीएससी, सीआरपीएफ सहित सुरक्षा के अन्य एजेंसी के भी अधिकारी होंगे मौजूद।
[ ब्रेकिंग
अयोध्या।
मणिराम दास छावनी से कल निकलेगी भरत यात्रा।विभिन्न स्थानों से होकर पंहुचेगी चित्रकूट धाम।श्रीमणिराम दास छावनी के उत्तराधिकारी महंत कमलनयन दास महाराज ने कहा। प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी परंपरागत श्री भारत यात्रा अयोध्या के श्री मणि रामदास छावनी से प्रारंभ होगी, यात्रा बुधवार को प्रातः 9:00 बजे चित्रकूट के लिए प्रस्थान करेगी।जो नंदीग्राम श्रृगेरपुर प्रयागराज होते हुए चित्रकूट पहुंचेगी। चित्रकूट में भगवान श्रीराम और भारत जी का मिलन होगा उसके उपरांत यात्रा की वापसी होगी।

More Stories
लखीमपुर खीरी25अक्टूबर25*एलपीजी डिस्ट्रीब्यूटर्स एसोसिएशन ने डीएम को ज्ञापन सौंपकर डिलेवरी शुल्क बढ़ाने की माँग की।
लखीमपुर खीरी25अक्टूबर25*खेल प्रतियोगिता 26 अक्टूबर को सुबह 8:30 बजे से विलोबी मेमोरियल मैदान में आयोजित की जाएगी।
लखनऊ24अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर शाम 7.20 बजे की बड़ी खबरें……………….*