अब्दुल जब्बार
अयोध्या26जुलाई25*आंधी और बारिश ने बदला मौसम का मिजाज
उमस भरी गर्मी से मिली राहत, किसानों के चेहरे खिले
भेलसर(अयोध्या)रुदौली नगर सहित आसपास के क्षेत्रों में शुक्रवार की शाम तेज धूल भरी आंधी और उसके बाद हुई झमाझम बारिश ने मौसम का मिजाज पूरी तरह बदल दिया।
बीते कई दिनों से लगातार पड़ रही उमस भरी गर्मी से लोग बेहाल थे लेकिन बारिश से मौसम सुहावना हो गया और लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली।
तेज हवाओं के साथ अचानक बदले मौसम ने तापमान में गिरावट ला दी जिससे न केवल कस्बावासी राहत महसूस कर रहे हैं,बल्कि ग्रामीण क्षेत्रों में भी मौसम के इस बदले स्वरूप ने खुशगवार माहौल बना दिया है।
बारिश का सबसे ज्यादा लाभ किसानों को मिला। लंबे समय से बारिश की प्रतीक्षा कर रहे किसानों के चेहरे पर मुस्कान लौट आई है। खरीफ की फसलों के लिए यह बारिश अत्यंत लाभकारी मानी जा रही है, विशेषकर धान की खेती के लिए यह बारिश वरदान कही जा रही है।
मौसम विभाग की जानकारी के अनुसार अगले 24 से 48 घंटों तक क्षेत्र में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना बनी हुई है। इसके साथ ही तापमान में गिरावट और नमी के स्तर में संतुलन बना रहने की उम्मीद है।
More Stories
नरवाना31अगस्त25* चौधरी घासीराम नैन की आठवीं श्रद्धांजलि समारोह के आयोजन के सम्बंध में बैठक हुई।
मिर्जापुर31अगस्त2025*तीज क्वीन और मेंहदी प्रतियोगिता का आयोजन*
लखनऊ31अगस्त25*मुख्यमंत्री विमुक्त एवं घुमन्तू जातियों के लिए कल्याणार्थ,आयोजित ‘विमुक्त जाति दिवस समारोह’ में सम्मिलित हुए