अयोध्या से अब्दुल जब्बार यूपीआजतक
अयोध्या22नवम्बर23*पैसे के लेनदेन को लेकर विवाद कर रहे दो का चालान
भेलसर(अयोध्या)बाबा बाजार पुलिस ने पैसे के लेनदेन को लेकर आपस मे विवाद कर रहे दो लोगों को गिरफ्तार कर शांति भंग की आशंका में चालान कर दिया।
उप निरीक्षक बख्त बहादुर सिंह ने बताया कि ग्राम शेरपुर के अशोक पुत्र देवता तथा ग्राम पठान पुरवा मजरे शेरपुर के राम फेर पुत्र कालीदीन के बीच पैसे के लेनदेन को लेकर आपस मे कहासुनी होने लगी।देखते ही देखते दोनों लोग एक दूसरे पर हमलावर होने लगे।उप निरीक्षक बख्त बहादुर सिंह ने सिपाही दयानन्द यादव को लेकर मौके पर पहुंच कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया।उप निरीक्षक कुंवर सिंह ने बताया कि दोनों को शांति भंग की आशंका में चालान कर दिया गया।
More Stories
अयोध्या17अक्टूबर25*शासन की प्राथमिकताओं का शत प्रतिशत पालन कराना व शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण धरातल पर निस्तारण कराना पहला कर्तव्य-एसडीएम
अयोध्या17अक्टूबर25*रेड क्रॉस सोसाइटी द्वारा हृदय व रक्त वाहिकाओं से संबंधित बचाव का दिया गया प्रशिक्षण
अयोध्या17अक्टूबर25*एडीजी जोन लखनऊ सुजीत पांडेय आज दीपोत्सव की तैयारियों का जायज़ा लेने अयोध्या पहुंचे।