अयोध्या से अब्दुल जब्बार यूपीआजतक
अयोध्या22नवम्बर23*पैसे के लेनदेन को लेकर विवाद कर रहे दो का चालान
भेलसर(अयोध्या)बाबा बाजार पुलिस ने पैसे के लेनदेन को लेकर आपस मे विवाद कर रहे दो लोगों को गिरफ्तार कर शांति भंग की आशंका में चालान कर दिया।
उप निरीक्षक बख्त बहादुर सिंह ने बताया कि ग्राम शेरपुर के अशोक पुत्र देवता तथा ग्राम पठान पुरवा मजरे शेरपुर के राम फेर पुत्र कालीदीन के बीच पैसे के लेनदेन को लेकर आपस मे कहासुनी होने लगी।देखते ही देखते दोनों लोग एक दूसरे पर हमलावर होने लगे।उप निरीक्षक बख्त बहादुर सिंह ने सिपाही दयानन्द यादव को लेकर मौके पर पहुंच कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया।उप निरीक्षक कुंवर सिंह ने बताया कि दोनों को शांति भंग की आशंका में चालान कर दिया गया।
More Stories
भोपाल16अक्टूबर25*सड़कों के गड्ढों के लिए एजेंसी के साथ अब इंजीनियर भी होंगे जिम्मेदार, सभी के निर्धारित किए गए टारगेट*
सतना16अक्टूबर25* स्मार्ट मीटर कंपनी के कर्मचारी को किडनैप कर खिलाई नशीली गोली, मारपीट कर लूटा*
रतलाम16अक्टूबर25*पिता के इलाज में देरी से भड़का युवक, पुलिसवालों को जमकर पीटा; वीडियो देख उड़े होश*