July 20, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

अयोध्या22अक्टूबर23*सरकार नें बढ़ाया लक्ष्य अब अधिक होंगी गरीबों की बेटियों की शादी...... प्रभारी मंत्री

अयोध्या22अक्टूबर23*सरकार नें बढ़ाया लक्ष्य अब अधिक होंगी गरीबों की बेटियों की शादी…… प्रभारी मंत्री

अयोध्या से अब्दुल जब्बार यूपीआजतक

अयोध्या22अक्टूबर23*सरकार नें बढ़ाया लक्ष्य अब अधिक होंगी गरीबों की बेटियों की शादी…… प्रभारी मंत्री

भेलसर(अयोध्या)गरीबों की बेटियों की चिंता को समझकर प्रदेश के मुखिया योगी जी नें मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना का प्रदेश में इस बार बजट बढ़ा दिया हैं वर्तमान वित्तीय वर्ष में अयोध्या जनपद का लक्ष्य इस बार बढ़ाकर 1700 किया गया है।यह बातें प्रदेश के कैबिनेट और अयोध्या जनपद के प्रभारी मंत्री सूर्य प्रताप शाही नें अपनें दौरे में विधानसभा क्षेत्र रुदौली के शिवाला चौराहा(घोसवल)में कार्यकर्ताओ के बीच कही।
श्री शाही नें कार्यकर्ताओ से गांव गांव जाकर गरीब बेटियों की शादी मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में कराने के लिए प्रेरित करने की बात कही।उन्होंने समाज कल्याण बिभाग की ओर से उपस्थित रवीश मिश्रा और सतेंद्र सिंह को योजना के बारे में ज्यादा से ज्यादा प्रचार प्रसार करने के निर्देश दिए।रुदौली विधायक रामचंद्र यादव नें बताया कि शासन स्तर से ज्यादा धनराशि आवंटित होने के कारण इस बार रुदौली विधानसभा की कन्याओ को अधिक लाभ मिलेगा।गरीबों के हित में सरकार का यह ऐतिहासिक निर्णय है। आगामी नवम्बर माह के कार्यक्रम को बेहतर बनाने के लिए रुदौली बिधानसभा के सभी कार्यकर्त्ता संख्या बढ़ाने के लिए पूरे मनोयोग से अभी से जुट जाये।पूर्व अध्यक्ष प्रधान संघ रुदौली राम प्रेस यादव नें बताया कि इस बार शासन स्तर से मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना की गाइड लाइन में परिवर्तन हुआ है अब फॉर्म ऑफ़ लाइन के स्थान पर केवल ऑनलाइन भरे जायेंगे जिसमे कन्या के बैंक खाते में ₹ 35000=00 की धनराशि सरकार द्वारा ट्रांसफर की जाएगी एवं ₹10000=00 का सामान मिलेगा।इस अवसर पर सुजीत सिंह,राजेश वर्मा,धर्मेन्द्र सिंह,प्रधान राजेंद्र यादव,बिश्राम साहू सहित तमाम कार्यकर्त्ता उपस्थित थे।

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.