अयोध्या से अब्दुल जब्बार यूपीआजतक
अयोध्या22अक्टूबर23*चुनरी यात्रा में दिखी माता के भक्तों की आस्था तो वहीं गरबा प्रतियोगिता में छात्राओं ने बांधा समां
भेलसर(अयोध्या)रूदौली तहसील के आखिरी छोर पर गोमती नदी के किनारे सुनवा स्थित सिद्धपीठ माँ कामाख्या देवी मंदिर में खबर हलचल न्यूज़ चैनल द्वारा लगातार दूसरे वर्ष माता रानी की विशाल 261 मीटर लंबी चुनरी यात्रा व माँ कामाख्या डांडिया गरबा महोत्सव का आयोजन किया गया जिसके संरक्षक मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक रामचंद्र यादव रहे वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में खबर हलचल न्यूज़ चैनल के प्रधान संपादक डॉ अर्पण जैन ‘अविचल’ मौजूद थे।
261 मीटर लंबी माता जी की विशाल चुनरी यात्रा नगर पंचायत माँ कामाख्या के वार्ड नंबर 10 हरिहरपुर के हैजा माता मंदिर से विधिवत पूजा अर्चना के बाद भक्तों के भारी हुजूम के साथ प्रारंभ हुई और लगभग 3 किलोमीटर की दूरी तय करते हुए माँ कामाख्या देवी के मंदिर पहुंची जहां चैनल के प्रधान संपादक डॉ अर्पण जैन अविचल के व सभी भक्तों द्वारा माता की आराधना करने के बाद उन्हें समर्पित की गई।
यात्रा में माता जी के प्रति भक्तों की आस्था हिलोरें मार रही थी जो देखने लायक थी महिलाएं,पुरुष,बूढ़े,बच्चे जवान सहित सभी भक्त जयकारा लगाते हुए चुनरी पकड़ कर चल रहे थे और सभी के मुखारबिंद से बस एक ही आवाज आरही थी जय माता दी जय माता दी जय माता दी।माँ कामाख्या गरबा महोत्सव में छात्राओं ने अपनी प्रस्तुति से की माता जी की आराधना चुनरी यात्रा के समापन के बाद मंदिर परिसर में ही स्थित मां कामाख्या देवी बाल विद्या मंदिर स्कूल के प्रांगड़ में माँ कामाख्या गरबा महोत्सव का आयोजन क्षेत्र के कई सम्मानित विद्यालयों की छात्राओं द्वारा किया गया जिसमे विद्यालय की बालिकाओं ने अपनी शानदार व मनमोहक प्रस्तुति से वहां मौजूद सभी का दिल जीत लिया और लोगों जोरदार तालियों के साथ इन छात्राओं की प्रस्तुति का उत्साहवर्धन किया और खूब सराहना की।
डांडिया गरबा महोत्सव में छात्राओं द्वारा माता की आराधना करते हुए गरबा के धुनों
छूम छूम बाजे मैय्या पांव पैजनिया..छोगाड़ा तारा…सहित अन्य गरबा धुनों पर अपनी शानदार प्रस्तुति दी जो लोगों के बीच काफी सराहनीय रहा।
माँ कामाख्या गरबा महोत्सव में श्री हंस इंटर कॉलेज मदद अली का पुरवा रौजागांव रूदौली,श्री लाल राम आदर्श इंटर कॉलेज नरौली रूदौली,श्री सरयू प्रसाद उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गनौली,माँ कलावती बालिका इंटर कॉलेज सैदपुर की छात्राओं ने प्रतिभाग किया।
गरबा महोत्सव में प्रतिभाग करने वाले विद्यालयों के अध्यापकों अध्यापिकाओं सहित विद्यालय की प्रबंधन टीम का भी इस आयोजन को सफल बनाने में विशेष योगदान रहा।माँ कामाख्या गरबा महोत्सव के आयोजक राज यादव ने बताया कि गरबा महोत्सव में प्रतिभाग करने वाली छात्राओं तथा इसमें हिस्सा लेने वाले विद्यालयों को प्रशस्ति पत्र व पुरुस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा।
चुनरी यात्रा व माँ कामाख्या गरबा महोत्सव का पूरा आयोजन कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सम्पन्न हुआ चप्पे चप्पे पर महिला पुलिस कर्मियों के साथ भारी पुलिस बल मौजूद था।
कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक रामचंद्र यादव,नगर पंचायत माँ कामाख्या के चेयरमैन शीतला प्रसाद शुक्ला,वरिष्ठ भाजपा नेता निर्मल शर्मा,तेज तिवारी,खबर हलचल न्यूज़ के प्रधान संपादक डॉ अर्पण जैन ‘अविचल’ सह संपादक विकास वीर यादव,प्रदेश प्रभारी सतीश यादव,पूर्वांचल प्रभारी ज्ञानचंद सक्सेना,संवाददाता पंकज यादव,कुलदीप वर्मा,अमर कुमार सोनी,संवाददाता गुलशन श्रीवस्तव,प्रवेश पांडेय,शिव किशोर शुक्ला,सुरजीत शर्मा, एंकर अनूशा गौतम,अंजली गौतम,समाजसेवी जीपी यादव,हरिहरपुर वार्ड के सभासद राकेश कुमार यादव,सामाजिक कार्यकर्ता अश्वनी यादव,युवा भाजपा नेता विकास यादव शिवपाल सिंह यादव नीरज
श्री हंस इंटर कॉलेज के प्रबंधक सतीश यादव,श्री सरयू प्रसाद स्मारक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्रबंधक बलभद्र यादव,श्री लाल राम आदर्श इंटर कॉलेज के प्रबंधक राकेश यादव माँ कलावती बालिका इंटर कॉलेज के प्रबंधक सुशांत पांडेय,विकास पांडेय,सुधीर बंसल,गुलशन श्रीवास्तव,पत्रकार वीरेंद्र यादव,पत्रकार संदीप यादव,शुभम यादव,मनीष कुमार,मिथुन वर्मा,शिवा यादव,शिवम यादव,मंजीत यादव,विकास लोधी,मुकेश यादव,सर्वजीत यादव,शिवनाथ यादव,राज यादव,सतेंद्र यादव,पत्रकार उमेश कुमार,पत्रकार ललित कसौधन,कथा व्यास पंडित गिरजाकान्त दीक्षित,पत्रकार शिवम तिवारी,आशीष यादव,दाताराम यादव सहित भक्तों का भारी हुजूम व क्षेत्र गणमान्य लोग मौजूद रहे।
More Stories
12जुलाई25* यूपीआजतक न्यूज़ चैंनल पर जिला,प्रदेश,देश और विदेश की कुछ ख़ास ख़बरें
मथुरा12जुलाई 25 * नाली और सड़क निर्माण कार्य में देरी।।।
पूर्णिया बिहार 12 जुलाई 25* चुनाव आयोग आपके द्वार। कोई_योग्य_मतदाता_छूटे_ना