अयोध्या21मार्च24*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर खास खास खबरें
[21/03, 12:21 pm] Basudev Yadaw Ayodhya: ब्रेकिंग
अयोध्या।
संदिग्ध परिस्थितियों में अज्ञात युवक की मौत, सागौन के पेड़ से लटका मिला शव,पुलिस के मुताबिक प्रथम दृष्टया युवक ने की आत्महत्या, पुलिस शव की करवा रही शिनाख्त, थाना कैंट के कनौसा कान्वेंट स्कूल के तिराहे के पास सागौन के पेड़ से लटका मिला 30 वर्षीय अज्ञात युवक का शव।
[21/03, 12:34 pm] Basudev Yadaw Ayodhya: ब्रेकिंग
सड़क दुर्घटना में दो लोगो की मौत
अयोध्या।
यश पेपर मिल के पास एक और सड़क दुर्घटना, बाइक सवार दो लोगों को अज्ञात कार ने मारी टक्कर, क्रेटा कार टक्कर मारकर हुई फरार, बाइक सवार दोनों लोगों की मौत, अयोध्या कोतवाली के यश पेपर मिल के पास हुई दुर्घटना, एक मृतक अयोध्या कोतवाली के तिहुरा माझा का तो दूसरा पूराकलंदर थाने के मधुपुर का था निवासी, दोनों थे रिश्तेदार।
[21/03, 1:22 pm] Basudev Yadaw Ayodhya: ब्रेकिंग
अयोध्या।
कल शाम से लापता युवती रुचि यादव का तालाब में मिला शव, गांव के ही एक तालाब में मिला शव, कल शाम से लापता थी युवती, परिजनों ने थाना रौनाही में दर्ज कराई थी गुमशुदगी की रिपोर्ट, थाना क्षेत्र के चिर्रा गांव का मामला, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, पोस्टमार्टम की रिपोर्ट से मालूम पड़ेगी मौत की वजह, पुलिस सभी पहलुओं पर कर रही जांच।
[21/03, 3:42 pm] Basudev Yadaw Ayodhya: ब्रेकिंग।
निर्धारित शुल्क से ज्यादा वसूली कर रहे हैं होटल मालिक संचालक
अयोध्या।
रामनगरी में नही थम रही होटल संचालकों की मनमानी
प्रशासन के हिदायत के बाद भी सुधरने का नाम नही ले रहे होटल संचालक
आये दिन श्रद्धालुओं के साथ हो रही किराये के नाम पर मनमानी लूट
3 हजार में ऑनलाइन बुकिंग करके जबरिया वसूल रहे साढ़े पांच हजार
कई होटल संचालको के खिलाफ हो चुकी है पुलिस से शिकायत
पिछले हफ्ते अयोध्या सब्जी मंडी क्षेत्र में एक होटल संचालक ने श्रद्धालु को लाठी लेकर दौड़ाया
होटल संचालक के खिलाफ दर्ज हो चुकी है अयोध्या कोतवाली में एफआईआर
[21/03, 3:42 pm] Basudev Yadaw Ayodhya: अयोध्या। होटल, गेस्ट हाउस, पेइंग गेस्ट हाउस संचालक, इंटर नेट, वेबसाइट पर, कमरे का जो रेट निर्धारित किए हैं। उससे ज्यादा वसूली नहीं कर सकते हैं। यह अवैध कर रहे हैं तो पुलिस और कानूनी कार्यवाही हो सकती है।
More Stories
कौशांबी8अगस्त25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर कौशांबी की कुछ महत्वपूर्ण खबरें
कौशांबी8अगस्त25*सोशल सेक्टर विभागों द्वारा किया गया तहसील स्तरीय शिविर का आयोजन*
कौशांबी8अगस्त25*शहीद के स्मारक में श्रद्धा सुमन अर्पित करने के बाद दिए अंगवस्त व स्मृति चिन्ह*