अयोध्या से अब्दुल जब्बार यूपीआजतक
अयोध्या21अक्टूबर23*सम्पूर्ण समाधान दिवस में 80 शिकायतों में 7 निस्तारित
हर माह की बिल जमा, विधुत विभाग ने थमा दिया 217857/-रुपये का बकाया बिल
भेलसर(अयोध्या)समाधान दिवस में आयोजित समाधान दिवस में अपर जिलाधिकारी प्रशासन,क्षेत्रीय विधायक रामचंद्र यादव,एसडीएम अंशिका दीक्षित ने शिकायतों की सुनवाई की।विधायक ने सभी शिकायती पत्रो की जांचकर अविलंब निस्तारण करने हेतू अधिकारियों को निर्देशित किया।समाधान दिवस में कुल 80 मामले आये जिनमे से राजस्व,राशन कार्ड,विधुत विभाग,अवैध कब्जा,प्रधानमंत्री आवास, पैमाइश सहित अन्य जन समस्याएं रही।इस दौरान मौके पर 7 मामलों का निस्तारण कर दिया गया है।
अब्दुल गफ्फार पुत्र अब्दुल हई निवासी मोहल्ला कटर(पुराना बाज़ार)क़स्बा रुदौली ने शिकायती पत्र देकर बताया कि वह अपने घरेलू विधुत कनेक्शन का भुगतान प्रति माह करते चले आ रहे हैं लेकिन उनकी 217856/-की बकाया बिल भेज दी गई है उपजिलाधिकारी अंशिका दीक्षित ने तत्काल एस डी ओ विधुत को बिल सही कर जारी करने का निर्देश दिया।इस दौरान तहसीलदार राजेश कुमार वर्मा,नायब तहसीलदार अनूप श्रीवास्तव,खण्ड विकास अधिकारी अखिलेश गुप्ता सहित तमाम विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।
More Stories
पटना19जुलाई25*किसानों को अपराधी बोलने वाले एडीजी कुंदन कृष्णन अविलम्ब माफी मांगो-SKM
रोहतास19जुलाई25* सीआइबी एवं सी.पी.डी.एस. गया की टीम के साथ 08 किलो लावारिस गांजा किया बरामद*
रोहतास19जुलाई25*आरपीएफ, जीआरपी एवं स्थानीय थाना की संयुक्त टीम ने 16.6 लीटर देसी शराब के साथ दो शराब तस्करों को किया गिरफ्तार।*