अब्दुल जब्बार
अयोध्या2म्यी24*दबंगो की पिटाई से घायल महिला की हालत गम्भीर
जिला अस्पताल से लखनऊ रेफर
पुलिस पर तहरीर बदलने का आरोप
भेलसर(अयोध्या)पटरंगा थाना क्षेत्र में दबंगों द्वारा की गई मारपीट में गम्भीर रूप से घायल महिला को आखिरकार डाक्टरों ने जिला अस्पताल से लखनऊ रेफर कर दिया।अपराधियों को पकड़ने का जिम्मा उठाने वाली पटरंगा पुलिस पर मनमाने ढंग से कार्यवाही करने का आरोप पीड़ित ने लगाया है।
पटरंगा थाना क्षेत्र के ग्राम दिवाली निवासिनी जरीना बनो पत्नी इस्लाम का आरोप है कि उसकी तहरीर पर पटरंगा पुलिस ने सत्यनाम पुत्र देशराज,हिमांशु यादव पुत्र केतार यादव,प्रताप पुत्र राम पाल व राज कुमार पुत्र अज्ञात पर मारपीट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले को ठंडे बस्ते में डाल दिया।पटरंगा पुलिस को दी गई तहरीर में पीड़ित महिला का आरोप है कि उक्त आरोपी 29 अप्रैल की रात हमारे रिश्तेदार मोहम्मद अली पुत्र गुलाम निवासी बाबूपुर से लूट करने के इरादे से रोड के किनारे झाड़ी में छिप कर बैठे थे।जैसे ही मोहम्मद अली पहुंचे वैसे ही आरोपियों ने हमला बोल दिया और जेब में रखे पांच हजार रुपए भी छीन लिया।किसी तरह से जान बचाकर मेरे घर पहुंचे आरोपियों के द्वारा छीने गए पैसे की जब प्रथिनी ने माग की तो बौखलाए आरोपियों ने महिला के साथ भी अभद्रता करते हुए कपड़े फाड़ दिए जिसका जिक्र दी गई तहरीर में किया गया गया है।पीड़ित महिला ने बताया कि स्थानीय पुलिस ने मेरी तहरीर को दरकिनार करते हुए मुझसे दूसरी तहरीर लिखवाया है और जिसमे से छेड़खानी और लूट की घटना को नजर अंदाज करते हुए मारपीट की धारा में मुकदमा दर्ज कर इतिश्री कर ली है।आज भी घायल महिला की हालत गंभीर बनी हुई है जिसकी हालत गम्भीर देखते हुए जिला अस्पताल के डाक्टरों ने लखनऊ रेफर कर दिया है जिसका गम्भीर हालत में लखनऊ में इलाज चल रहा है।
More Stories
बाराबंकी15मार्च25*बाराबंकी में देवा शरीफ मजार का अदभुत मन्ज़र।
लखनऊ15मार्च25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें………….*
सुल्तानपुर15मार्च25*एक ही गांव के 6 लोगो का पुलिस मे हुआ है चयन*